कुमाऊं और गढ़वाल के कई जिलों में बारिश ने बढ़ाई लोगों की मुश्किल

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Bageshwar

कुमाऊं और गढ़वाल के कई जिलों में बारिश ने बढ़ाई लोगों की मुश्किल

उत्तराखंड के कई इलाकों में एक बार पिर से बारिश शुरु हो गई है। खासकर पहाड़ी इलाकों में बारिश से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। प्रदेश के कई इलाकों में एक बार फिर बारिश ने मुश्किल खड़ी कर दी है। नैनीताल, सितारगंज और बागेश्वर में बीती रात से ही बारिश हो रही है। लगातार


उत्तराखंड के कई इलाकों में एक बार पिर से बारिश शुरु हो गई है। खासकर पहाड़ी इलाकों में बारिश से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। प्रदेश के कई इलाकों में एक बार फिर बारिश ने मुश्किल खड़ी कर दी है। नैनीताल, सितारगंज और बागेश्वर में बीती रात से ही बारिश हो रही है। लगातार बारिश होने से कई क्षेत्रों से जलभराव होने की खबर है।

वहीं उत्तरकाशी में बीती रात तेज बारिश के चलते गंगोत्री हाइवे बंद है। हालांकि उम्मीद है कि आज गंगोत्री हाईवे को यात्रियों के लिए खोल दिया जाएगा। वहीं कोटद्वार से खबर है कि वहां पर बीती रात से लगातार चल रही बारिश से नालीखाल से पोखरीखेत मोटर मार्ग बंद हो चुका है। फिलहाल पहाड़ी इलाकों में लोग यही दुआ कर रहे हैं कि बारिश थम जाए, ताकि उनकी मुश्किलें कम हो सके।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे