राजनाथ ने वनों में लगी आग की समीक्षा, 30 जून तक प्री फायर अलर्ट जारी

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Champawat

राजनाथ ने वनों में लगी आग की समीक्षा, 30 जून तक प्री फायर अलर्ट जारी

केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने उत्तराखंड के वनों में लगी आग की समीक्षा की। राजनाथ सिंह ने राज्य में मुख्य सचिव शत्रुघ्न के साथ उत्तराखंड के जंगलों में लगी आग की समीक्षा की और गृह मंत्रालय के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को उत्तराखंड की स्थित की मॉनिटरिंग करने और आग पर काबू


केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने उत्तराखंड के वनों में लगी आग की समीक्षा की। राजनाथ सिंह ने राज्य में मुख्य सचिव शत्रुघ्न के साथ उत्तराखंड के जंगलों में लगी आग की समीक्षा की और गृह मंत्रालय के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को उत्तराखंड की स्थित की मॉनिटरिंग करने और आग पर काबू पाने के लिए हर संभव मदद करने के निर्देश दिए।

प्री फायर अलर्ट जारी

आग की घटनाओं के मद्देनजर उत्तराखंड सहित देश के 16 राज्यों में 30 जून तक प्री फायर अलर्ट जारी किया गया। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि उत्तराखंड के जंगलों में आग बुझाने के लिए बड़ी संख्या में बचाव कर्मियों को तैनात किया गया है। जावडेकर ने बताय़ा कि हमारी प्राथमिक्ता आग को काबू में करने की है और करीब 6 हजार लोगों को इस काम में लगाया गया है।

8 जिलों के वनों में आग का कहर

उत्तराखंड के जंगलों में भीषण आग का कहर जारी है। प्रदेश के 9 जिलों पिथौरागढ़, पौड़ी, टिहरी, रुद्रप्रयाग, ऋषिकेश, नैनीताल, कोटद्वार, उत्तरकाशी, चंपावत के जंगलों में फिलहाल आग लगी हुई है।

हैलिकॉप्टर से बुझाई जा रही है आग

उत्तराखंड के जंगलों में लगी भीषण आग को काबू में करने के लिए वायुसेना के हैलिकॉप्टरों ने अभियान शुरु कर दिया है। वायुसेना के हैलिकॉप्टर पौड़ी और नैनीताल जिले में वनों में लगी आग को बुझाने में जुट गए हैं। नैनीताल में वायुसेना के हैलिकॉप्टर भीमताल झील से पानी भरकर जंगलों में लगी आग पर डाल रहे हैं ताकि आग पर जल्द काबू पाया जा सके।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे