ऊंचाई वाले क्षेत्र में विकसित होगा संचार नेटवर्क: राजनाथ सिंह

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Chamoli

ऊंचाई वाले क्षेत्र में विकसित होगा संचार नेटवर्क: राजनाथ सिंह

चमोली [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] चार दिवसीय उत्तराखंड दौरे के अंतिम दिन राजनाथ सिंह चमोली जिले के गौचर में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल की आठवीं वाहनी के जवानों से मुलाकात की। गृहमंत्री ने कहा कि सरकार हाई एल्टीट्यूड (ऊंचाई वाले क्षेत्र) में संचार नेटवर्क विकसित करने पर जोर दे रही है। इससे जवान आसानी से अपने


चमोली [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] चार दिवसीय उत्तराखंड दौरे के अंतिम दिन राजनाथ सिंह चमोली जिले के गौचर में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल की आठवीं वाहनी के जवानों से मुलाकात की।

गृहमंत्री ने कहा कि सरकार हाई एल्टीट्यूड (ऊंचाई वाले क्षेत्र) में संचार नेटवर्क विकसित करने पर जोर दे रही है। इससे जवान आसानी से अपने परिजनों से बात कर सकेंगे। गृहमंत्री ने कहा कि बीएसएनएल से कॉल दर सस्ती करने के लिए वार्ता चल रही है।

उन्होंने कहा कि सरकार जवानों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने के लिए कृत संकल्प है। बताया कि पहले 12 हजार फीट की ऊंचाई पर ही जवानों को विशेष प्रकार के गर्म कपड़े दिए जाते थे, अब यह मानक नौ हजार फीट कर दिया गया है। सीमांत क्षेत्र के गांवों से बढ़ते पलायन पर एक बार फिर राजनाथ सिंह ने चिंता जताई। जवानों का आह्वान किया कि सीमावर्ती गांवों के लोगों में भरोसा जगा पलायन रोकने में मदद करें।

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे