कठेरिया को क्लीन चिट, राजनाथ बोले- भाषण में कुछ भी भड़काऊ नहीं

  1. Home
  2. Country

कठेरिया को क्लीन चिट, राजनाथ बोले- भाषण में कुछ भी भड़काऊ नहीं

केंद्रीय मंत्री राम शंकर कठेरिया के बयान पर मचे बवाल के बीच केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कठेरिया के आपत्तिजनक बयान पर राज्य सभा में चर्चा के दौरान उन्हें क्लीन चिट देते हुए कहा कि उन्होंने भाषण की पूरी सीडी देखी और उन्हें कुछ भी आपत्तिजनक नहीं लगा। राजनाथ ने कहा कि मैंने कठेरिया


कठेरिया को क्लीन चिट, राजनाथ बोले- भाषण में कुछ भी भड़काऊ नहीं

कठेरिया को क्लीन चिट, राजनाथ बोले- भाषण में कुछ भी भड़काऊ नहींकेंद्रीय मंत्री राम शंकर कठेरिया के बयान पर मचे बवाल के बीच केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कठेरिया के आपत्तिजनक बयान पर राज्य सभा में चर्चा के दौरान उन्हें क्लीन चिट देते हुए कहा कि उन्होंने भाषण की पूरी सीडी देखी और उन्हें कुछ भी आपत्तिजनक नहीं लगा। राजनाथ ने कहा कि मैंने कठेरिया का भाषण सुना और पाया कि वीडियो में ऐसा कुछ नहीं है जिसे उत्तेजना पैदा करने वाला या भड़काऊ कहा जाए।

आगरा में वीएचपी नेता की श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे कठेरिया के भड़काऊ बोल सामने आए थे। कठेरिया ने हिंदुओ को ताकत दिखाने के लिए ललकारा था। कठेरिया ने कहा था कि हमें हत्यारों को मारना होगा और उदाहरण पेश करना होगा।

इसके बाद विपक्ष ने सरकार पर निशाना साधते हुए इस पूरे मामले पर चर्चा की मांग की थी। राजनाथ ने कहा कि सांप्रदायिक सौहार्द को राजनीतिक फायदे या नुकसान के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए। इसे सिर्फ न्याय और मानवता के संदर्भ में देखा जाना चाहिए।

गृह मंत्री ने कहा, ‘सिर्फ एक पार्टी ही एकता और अखंडता की रक्षा नहीं कर सकती है। हमें मिलकर इसके लिए सामूहिक प्रयास करना होगा।’ सरकार को निशाने पर ले रहे विपक्ष को जवाब देते हुए राजनाथ ने कहा कि चाहे किसी भी धर्म के मानने वाले क्यों न हों, जो भी भारत में रहते हैं हम सबको राष्ट्रवादी मानते हैं। उस क्रांतिकारी अशफाक ने भी देश को आजादी दिलाई है। हम कैसे कह सकते हैं कि मुस्लिम राष्ट्रवादी नहीं हैं? राजनाथ ने कहा कि दुनिया में सबसे सेक्युलर राष्ट्र अगर कोई है तो वह भारत ही है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे