चीन से लगी सीमा पर पहुंचे गृहमंत्री राजनाथ, जवानों का बढ़ाया हौसला

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Chamoli

चीन से लगी सीमा पर पहुंचे गृहमंत्री राजनाथ, जवानों का बढ़ाया हौसला

चमोली [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने चमोली जिले से सटी चीन सीमा पर स्थित बाड़ाहोती और रिमखिम सीमा चौकी का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने जवानों के साथ विजयदशमी का त्यौहार मनाया। राजनाथत्रने आइटीबीपी और सेना के जवानों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी। साथ ही शस्त्र पूजा में भाग लिया आइटीबीपी


चमोली [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने चमोली जिले से सटी चीन सीमा पर स्थित बाड़ाहोती और रिमखिम सीमा चौकी का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने जवानों के साथ विजयदशमी का त्यौहार मनाया।

राजनाथत्रने आइटीबीपी और सेना के जवानों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी। साथ ही शस्त्र पूजा में भाग लिया

आइटीबीपी के जवानों से बातचीत के दौरान गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सीमा चौकियों में सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाएगा। उनका कहना है कि यहां के सीमावर्ती गांवों के विकास को भी तेज गति दी जाएगी। इसके साथ ही गृहमंत्री ने जवानों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि आइटीबीपी जवानों के साथ बातचीत करने के बाद विश्वास कर सकते हैं कि दुनिया की कोई भी शक्ति उन्हें भारत की सीमाओं की रक्षा करने से नहीं रोक सकती है।

गृहमंत्री ने जवानों से बातचीत में कहा कि सेना और अर्धसैनिक बलों को सुविधा संपन्न बनाने के लिए सरकार कृत संकल्प है। सीमा पर अत्यधिक ऊंचाई पर तैनात सैनिकों को हल्के कपड़े और बेहतर कपड़े दिए जाएंगे। उन्होंने जवानों को दीपावली और दशहरे की अग्रिम बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने दशहरे पर सीमा पर जाना इसलिए चुना, क्योंकि हमारे जवान देश की रक्षा के लिए परिवार से दूर रहते हैं। उनका कहना है कि वह एक साल पहले भी आना चाहते थे, लेकिन समय नहीं मिल पाया। गृहमंत्री जवानों के साथ करीब एक घंटा रहे।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे