अल्पमत में थी रावत सरकार इसलिए लगाया गया राष्ट्रपति शासन: जेटली

  1. Home
  2. Country

अल्पमत में थी रावत सरकार इसलिए लगाया गया राष्ट्रपति शासन: जेटली

संसद में मंगलवार को भी जमकर नारेबाजी और हंगामा हो रहा है। उत्तराखंड मामले को लेकर विपक्ष के नेताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उत्तराखंड मुद्दे पर चर्चा को अड़ा विपक्ष उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन के मुद्दे पर आज कांग्रेस सदस्यों के हंगामे के कारण राज्यसभा की बैठक स्थगित करनी पड़ी। कांग्रेस सदस्य


संसद में मंगलवार को भी जमकर नारेबाजी और हंगामा हो रहा है। उत्तराखंड मामले को लेकर विपक्ष के नेताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

उत्तराखंड मुद्दे पर चर्चा को अड़ा विपक्ष

उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन के मुद्दे पर आज कांग्रेस सदस्यों के हंगामे के कारण राज्यसभा की बैठक स्थगित करनी पड़ी। कांग्रेस सदस्य उत्तराखंड में पार्टी की सरकार को बर्खास्त किए जाने के संबंध में अपने प्रस्ताव पर चर्चा करने की मांग कर रहे थे जिसे सरकार ने नामंजूर कर दिया। हंगामे की वजह से सदन में शून्यकाल नहीं हो पाया। राज्यसभा की बैठक 11 बज कर 35 मिनट पर दोपहर बारह बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। इसके बाद भी हंगामा नहीं थमा और राज्यसभा की कार्यवाही 12.35 तक के लिए स्थगित की गई। इसके बाद कांग्रेस और विपक्ष के भारी हंगामे के बीच राज्यसभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित की गई।

वित्तमंत्री अरुण जेटली का बयान

राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू किए जाने को सही बताते हुए जेटली ने कहा कि 68 साल के इतिहास में ये पहली बार हुआ जब 67 में से 35 सांसदों ने लिखकर दिया कि वो सरकार के खिलाफ हैं। उत्तराखंड की सरकार अल्पमत में थी और इस कारण वहां पर राष्ट्रपति शासन लगाया गया है। लेकिन इस बयान के बाद भी हंगामा नही थमा और लोकसभा को स्थगित करना पड़ा।

बीजेपी-कांग्रेस ने जारी किया है व्हिप

पहले ही भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस ने अपने-अपने सांसदों को सदन में मौजूद रहने का व्हिप जारी कर चुकी है। भारतीय जनता पार्टी ने शुक्रवार तक दोनों सदनो में अपने सभी सांसदों को मौजूद रहने का व्हिप जारी किया है। तो दूसरी तरफ कांग्रेस ने मंगलवार को राज्यसभा में अपने सभी सांसदों के लिए व्हिप जारी कर दिया है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे