रेलवे रिक्रूटमेंट्स बोर्ड ने निकाली 26, 502 भर्तियां, 10वीं पास भी करें आवेदन

  1. Home
  2. Jobs

रेलवे रिक्रूटमेंट्स बोर्ड ने निकाली 26, 502 भर्तियां, 10वीं पास भी करें आवेदन

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) रेलवे रिक्रूटमेंट्स बोर्ड ने अलग-अलग पदों पर 26,502 रिक्तियां निकाली हैं। ये नियुक्तियां असिस्टेंट लोको पायलट और टेक्निशियन (ग्रेड III) पदों पर की जाएंगी। इन पदों को इलेक्ट्रिकल, इंजीनियरिंग और मेकेनिकल विभाग में नियुक्त किया जाएगा। बोर्ड ने इन पदों को भरने के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों के


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) रेलवे रिक्रूटमेंट्स बोर्ड ने अलग-अलग पदों पर 26,502 रिक्तियां निकाली हैं। ये नियुक्तियां असिस्टेंट लोको पायलट  और टेक्निशियन (ग्रेड III) पदों पर की जाएंगी। इन पदों को इलेक्ट्रिकल, इंजीनियरिंग और मेकेनिकल विभाग में नियुक्त किया जाएगा। बोर्ड ने इन पदों को भरने के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं।

इन पदों के लिए दसवीं पास भी आवेदन कर सकते हैं लेकिन उन्हें इलेक्ट्रिशियन/ इलेक्ट्रॉनिक्स मेकेनिक/ फिटर/ हीट इंजन/ इंस्ट्रूमेंट मेकेनिक/ मशीनिस्ट/ मेकेनिक डीजल/ मेकेनिक मोटर व्हीकल/ टर्नर/ वायरमैन ट्रैड में आईटीआई होना जरुरी है।

वहीं इन पदों के लिए आयु सीमा 1 जुलाई 2018 को न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष होनी चाहिए। अधिकतम आयु में एससी/ एसटी आवेदकों को पांच वर्ष, ओबीसी को तीन वर्ष और दिव्यांगों को दस वर्ष की छूट होगी।

इन पदों पर आवेदन के लिए आपको वेबसाइट www.rrbdv.in पर लॉगइन करना होगा, यहां पर दिए गए निर्देशों के अनुसार आप आवेदन की प्रक्रिया को पूरी कर सकते हैं। ध्यान रखें की ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख  5 मार्च 2018 है।

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे