भारत के टाॅप 10 अमीरों में रामदेव के सहयोगी बालकृष्ण

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Haridwar

भारत के टाॅप 10 अमीरों में रामदेव के सहयोगी बालकृष्ण

देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] बाबा रामदेव संचालित पतंजलि के प्रमुख आचार्य बालकृष्ण देश के टाॅप 10 अमीरों में शामिल हुए हैं। वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी पिछले 6 साल से लगातार देश के सबसे अमीर शख्स के तौर बने हुए हैं। हुरुन इंडिया ने इस साल की हुरुन इंडिया रिच लिस्ट जारी की


देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] बाबा रामदेव संचालित पतंजलि के प्रमुख आचार्य बालकृष्ण देश के टाॅप 10 अमीरों में शामिल हुए हैं।

वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी पिछले 6 साल से लगातार देश के सबसे अमीर शख्स के तौर बने हुए हैं। हुरुन इंडिया ने इस साल की हुरुन इंडिया रिच लिस्ट जारी की है।

हुरुन ने एक बयान जारी कर बताया कि पतंजलि के सीईओ और रामदेव के बचपन के दोस्त बालकृष्ण अब देश के टाॅप 10 अमीरों में शामिल हो गए हैं। डीमार्ट के मालिक दमानी भी टाॅप 10 में शामिल हुए हैं। उनकी दौलत में 320 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है।

पिछले साल बालकृष्ण 25वें पायदान पर थे। अब 70 हजार करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ वह आठवें नंबर पर पहुंच गए हैं। उनकी दौलत में 173 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है। उनकी दौलत बढ़ने के पीछे तेजी से विकास कर रही पतंजलि है। वित्त वर्ष 2017 में पतंजलि का टर्नओवर 10561 करोड़ था।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे