रुपये की हालत ऐसी हो गई है कि शर्म को भी शर्म आ जाए: रामदेव

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Haridwar

रुपये की हालत ऐसी हो गई है कि शर्म को भी शर्म आ जाए: रामदेव

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) तेल की बढ़ी कीमतों और रुपये में लगातार आ रही गिरावट पर जहां समूचा विपक्ष मोदी सरकार को घेर रहा है, वहीं अब योग गुरु बाबा रामदेव ने भी इस मसले पर सरकार की आलोचना करते हुए चुटकी ली है। आजतक के खास कार्यक्रम सीधी बात में बाबा रामदेव ने


नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) तेल की बढ़ी कीमतों और रुपये में लगातार आ रही गिरावट पर जहां समूचा विपक्ष मोदी सरकार को घेर रहा है, वहीं अब योग गुरु बाबा रामदेव ने भी इस मसले पर सरकार की आलोचना करते हुए चुटकी ली है।

आजतक के खास कार्यक्रम सीधी बात में बाबा रामदेव ने कहा कि रुपये की हालत ऐसी हो गई है कि शर्म को भी शर्म आ जाए।

रामदेव ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होनी चाहिए। रुपये को मजबूत करने के लिए हमें कुछ साधन अपनाने पड़ेंगे और देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी तो रुपया भी मजबूत होगा। चीन का दुनिया के 70 से 80 फीसदी मार्केट पर कब्जा है। उन्होंने कहा कि एक समय था कि भारत का दुनिया के 25 फीसदी बाजार पर कब्जा था, आज 1.5 में हम हैं।. क्या आप पर बैंक लोन है इसके जवाब में रामदेव ने कहा कि मैंने बैंक लोन लिया था जिसे चुका दिया है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे