अल्मोड़ा में खुलेगी रेंको वोकेशनल यूनिवर्सिटी, जानिए कब शुरु होंगे प्रवेश

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Almora

अल्मोड़ा में खुलेगी रेंको वोकेशनल यूनिवर्सिटी, जानिए कब शुरु होंगे प्रवेश

अल्मोड़ा(उत्तराखंड पोस्ट) अल्मोड़ा में 228 करोड़ रुपये की लागत से रेंको वोकेशनल विश्वविद्यालय खोलने का करार किया है। उच्च शिक्षा विभाग की पहल पर रेंको ट्रस्ट ने इस विवि में अप्रैल-2020 से प्रवेश शुरू होने की बात की जा रही है। प्रोजेक्ट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक राजेश सोनपाल ने बताया कि व्यावसायिक विवि खोलने पर


अल्मोड़ा(उत्तराखंड पोस्ट) अल्मोड़ा में 228 करोड़ रुपये की लागत से रेंको वोकेशनल विश्वविद्यालय खोलने का करार किया है। उच्च शिक्षा विभाग की पहल पर रेंको ट्रस्ट ने इस विवि में अप्रैल-2020 से प्रवेश शुरू होने की बात की जा रही है।

प्रोजेक्ट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक राजेश सोनपाल ने बताया कि व्यावसायिक विवि खोलने पर सरकार के साथ अंतिम सहमति बन चुकी है। यह विवि पूरी तरह से आवासीय ही होगा। इस विवि के लिए सरकार ने अल्मोड़ा में 25 एकड़ जमीन देने को भी कहा है। भवन आदि निर्माण का काम तत्काल शुरू किया जा रहा है।

इस विवि में फिलहाल ऊर्जा, टेलीकॉम और इंफ्रास्ट्रक्चर के कोर्स शुरू जाएंगे। विवि की ओर से इन विषयों में डिग्री, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स कराए जाएंगे।इंडस्ट्रीज इंटरफेस सेल की शुरुआत से ही स्थापना की जाएगी। यह सेल विभिन्न उद्योगों के साथ संपर्क करके यह देखेगा कि उन्हें आने वाले समय में किस तरह के स्किल वाले युवाओं की जरूरत होगी।इसके बाद विवि के कोर्स इसी जरूरत के लिहाज से तय किए जाएगे।

विवि प्रबंधन की ओर से देश और दुनिया के 20 बेहतरीन विवि से संपर्क किया जा रहा है। वहां की तकनीक के लिए जल्द ही कई विवि से करार भी किए जाएंगे। पहले फेज के बाद इस विवि का विस्तार भी किया जाएगा। सरकार के साथ बनी सहमति के अनुसार अप्रैल-2020 से इस विवि में प्रवेश शुरू हो जाएंगे। इससे पहले अगर सरकार ने अल्मोड़ा में निष्प्रयोज्य पड़े सरकारी भवनों को लीज पर दे दिया तो शैक्षणिक सत्र 2019-20 में भी प्रवेश शुरू किए जा सकते हैं।

उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे