बड़ा हादसा टला | नैनीझील में समाया माल रोड का एक हिस्सा

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Nainital

बड़ा हादसा टला | नैनीझील में समाया माल रोड का एक हिस्सा

नैनीताल (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) उत्तराखंड में मौसम ने फिर करवट बदली है जिसके बाद से जगह-जगह भूस्खलन और मार्गों के क्षतिग्रस्त होने से लोगों को कर्इ तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। शनिवार को भारी बारिश के चलते लोअर मालरोड में अचानक भूस्खलन हो गया और देखते ही देखते सड़क का करीब


नैनीताल (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) उत्तराखंड में मौसम ने फिर करवट बदली है जिसके बाद से जगह-जगह भूस्खलन और मार्गों के क्षतिग्रस्त होने से लोगों को कर्इ तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

शनिवार को भारी बारिश के चलते लोअर मालरोड में अचानक भूस्खलन हो गया और देखते ही देखते सड़क का करीब बीस मीटर हिस्सा झील में समा गया।

दरअसल  28 जुलाई को माल रोड के 20 मीटर हिस्से में दरार पड़ी थी, जिसके बाद लोनिवि द्वारा ट्रीटमेंट कार्य शुरू कर दिया गया था, जो चल रहा था। शनिवार शाम एकाएक दरार चौड़ी हो गई और सड़क का कुछ हिस्सा झील में समा गया। हालांकि राहत की बात ये रही कि इसमें किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है।

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे