इस दिन होगा 2018 का पहला ग्रहण, नीला दिखेगा चांद, जानिए खासियत

  1. Home
  2. Religion

इस दिन होगा 2018 का पहला ग्रहण, नीला दिखेगा चांद, जानिए खासियत

देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] 2018 का पहला चंद्रग्रहण 31 जनवरी को होगा और खास बात है कि चांद इस बार 14 फीसदी ज्यादा चमकीला होगा। ग्रहण से जुड़ी एक और खास बात है कि इस ग्रहण को कोरी आखों से देखा जा सकेगा और इससे कोई नुकसान नहीं होगा। अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने इसकी घोषणा करते हुए


इस दिन होगा 2018 का पहला ग्रहण, नीला दिखेगा चांद, जानिए खासियत

देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] 2018 का पहला चंद्रग्रहण 31 जनवरी को होगा और खास बात है कि चांद इस बार 14 फीसदी ज्यादा चमकीला होगा।

ग्रहण से जुड़ी एक और खास बात है कि इस ग्रहण को कोरी आखों से देखा जा सकेगा और इससे कोई नुकसान नहीं होगा।

अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने इसकी घोषणा करते हुए बताया कि इस बार फिर सूपर ब्लू मून दिखाई देगा। इस चंद्रग्रहण का नाम सूपरमून इसलिए रखा गया है ,क्योंकि इससे जुड़े कई खास अवसर सामने आ रहे हैं। नासा के वैज्ञानिक गार्डन ने कहा कि जब चांद पृथ्वी की छाया में छिप जाएगा तो उस वक्त वह लाल हो जाता है।

इस दिन होगा 2018 का पहला ग्रहण, नीला दिखेगा चांद, जानिए खासियत

पहला यह कि चांद धरती के सबसे ज्यादा पास होगा। दूसरा ये की चांद 14 फीसदी से ज्यादा चमकीला होगा और तीसरा यह कि इस बार एक महीने में दो पूर्णिमा होंगी। इस अद्भुत नजारे को देश के किसी भी कोने से देखा जा सकेगा।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे