ATM और बैंकों में कैश की कमी पर RBI ने दी ये दलील, जानिए क्या कहा ?

  1. Home
  2. Country

ATM और बैंकों में कैश की कमी पर RBI ने दी ये दलील, जानिए क्या कहा ?

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) देश के कई हिस्सों में एटीएम और बैंकों में कैश की कमी पर रिजर्व बैंक ने बयान जारी करते हुए साफ किया कि कैश की कोई कमी नहीं है और आरबीआई के करंसी चेस्ट्स में पर्याप्त नकदी मौजूद है। आरबीआई ने बताया कि नोटों को छापने की प्रक्रिया भी तेज


नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो)  देश के कई हिस्सों में एटीएम  और बैंकों में कैश की कमी पर रिजर्व बैंक ने बयान जारी करते हुए साफ किया कि कैश की कोई कमी नहीं है और आरबीआई के करंसी चेस्ट्स में पर्याप्त नकदी मौजूद है।

आरबीआई ने बताया कि नोटों को छापने की प्रक्रिया भी तेज कर दी गई है। हालांकि कुछ इलाकों में कैश को पहुंचाने में आने वाली दिक्कतों के कारण नकदी संकट से निपटने में कुछ दिन लग सकते हैं।

आरबीआई ने कहा, ‘मीडिया में यह रिपोर्ट किया जा रहा है कि देश के कुछ हिस्सों में करंसी की कमी है। यह शुरुआत से साफ किया गया है कि आरबीआई के वॉल्ट्स और करंसी चेस्ट्स में पर्याप्त कैश है। फिर भी नोट छापने की चारों प्रेस में प्रिंटिंग का काम तेज कर दिया गया है।’ बता दें कि महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना से लेकर मध्य प्रदेश तक में कैश की किल्लत की खबरें हैं।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे