खुलासा | हर चार घंटे में बैंक का एक कर्मचारी करता है घोटाला

  1. Home
  2. Country

खुलासा | हर चार घंटे में बैंक का एक कर्मचारी करता है घोटाला

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) पीएनबी बैंक घोटाले के बीच एक आरबीआई की एक रिपोर्ट में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। आरबीआई ने अपनी रिपोर्ट में खुद खुलासा किया है कि बैंक के कर्मचारी घोटाले में लिप्त होते हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि हर चार घंटे में बैंक का एक कर्मचारी धोखाधड़ी जैसे मामलों में


खुलासा | हर चार घंटे में बैंक का एक कर्मचारी करता है घोटाला

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) पीएनबी बैंक घोटाले के बीच एक आरबीआई की एक रिपोर्ट में  सनसनीखेज खुलासा हुआ है। आरबीआई ने अपनी रिपोर्ट में खुद खुलासा किया है कि बैंक के कर्मचारी घोटाले में लिप्त होते हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि हर चार घंटे में बैंक का एक कर्मचारी धोखाधड़ी जैसे मामलों में पकड़ा जाता है। रिजर्व बैंक के तैयार किए एक डाटा के मुताबिक, देश में हर चार घंटे में एक बैंकर को फ्रॉड के केस में पकड़ा जाता है और सजा दी जाती है।

टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक, आरबीआई की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि 1 जनवरी 2015 से 31 मार्च 2017 के बीच सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के 5200 कर्मचारी को धोखाधड़ी के मामलों में सजा हुई है।

आरबीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘फ्रॉड में पकड़े गए इन कर्मचारियों को दोषी घोषित करके उन पर पेनाल्टी लगाई गई, साथ ही नौकरी से भी निकाला गया, हालांकि, बैंक अभी अप्रैल 2017 से दिसंबर तक का डाटा तैयार कर रहा है।

खुलासा | हर चार घंटे में बैंक का एक कर्मचारी करता है घोटाला

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की बात करें तो सबसे ज्यादा धोखाधड़ी के मामले में देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) के कर्मचारी टॉप पर हैं। एसबीआई के 1538 कर्मचारियों को धोखाधड़ी के मामले में दोषी पाया गया।

इसके अलावा इंडियन ओवरसीज बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के कर्मचारियों ने भी सबसे ज्यादा फ्रॉड किया. चौंकाने वाली बात यह है कि इन बैंकों की तुलना में एसबीआई के तीन गुना ज्यादा कर्मचारी ऐसे मामलों में शामिल पाए गए।

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे