200, 500 और 2000 रुपए के नोट बदलने की तैयारी ! जानिए क्या है मामला

  1. Home
  2. Country

200, 500 और 2000 रुपए के नोट बदलने की तैयारी ! जानिए क्या है मामला

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) आरबीआई ने 100 रुपए का नोट बाजार में उतारना शुरू कर दिया है। बैंगनी रंग का 100 रुपए का नोट कुछ जगह पर ATM में भी मिल रहा है। वहीं चर्चा है कि आरबीआई 100 रुपए का नया नोट भी लाने वाला है, यह एक स्पेशल फीचर लैस 100 रुपए का


नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) आरबीआई ने 100 रुपए का नोट बाजार में उतारना शुरू कर दिया है। बैंगनी रंग का 100 रुपए का नोट कुछ जगह पर ATM में भी मिल रहा है। वहीं चर्चा है कि आरबीआई 100 रुपए का नया नोट भी लाने वाला है, यह एक स्पेशल फीचर लैस 100 रुपए का नोट होगा।

जी बिजनेस की खबर के अनुसार  अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले आपकी जेब में पड़े 200, 500 और 2000 के नए नोट बदले जा सकते हैं। हालांकि नोट बदलने का मतलब यह बिल्कुल नहीं है कि इनके आने पर मौजूदा नोट बंद हो जाएंगे बल्कि दोनों तरह के नोटों का बाजार में चलन होगा।

अगर नए फीचर वाले नोट का ट्रायल सही रहता है तो मौजूदा नोट को सिस्टम से धीरे-धीरे कम किया जाएगा। खबर है कि नए नोटों को वॉर्निश पेंट के साथ बाजार में उतारा जाएगा।

दरअसल, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का प्लान है कि नोटों का वर्निश करके बाजार में लाया जाए। इससे उनकी उम्र बढ़ जाएगी। आरबीआई की वार्षिक रिपोर्ट 2017-18 में प्रस्ताव दिया गया था कि बैंकनोट्स को बदलने की जरूरत है। हालांकि, यह सिर्फ ट्रायल के तौर पर होगा औऱ आरबीआई की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है।

वार्निश वाले नए नोटों में मौजूदा नोट के मुकाबले दोगुना टिकने की क्षमता होगा। हालांकि, इसकी डिजाइन बिल्कुल मौजूदा नोट की तरह ही होगी, साथ ही ये नोट भी गांधी सीरीज के ही नोट होंगे। बस इनकी लाइफ बढ़ाने के लिए इन पर वार्निश पेंट कर दिया जाएगा।

(साभार-जी बिजनेस )

Follow us on twitter – https://twitter.com/uttarakhandpost

Like our Facebook Page – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे