इस मौसम में मां वैष्णो देवी जाने का प्लान हैं तो जरुर पढ़ें ये ख़बर

  1. Home
  2. Country

इस मौसम में मां वैष्णो देवी जाने का प्लान हैं तो जरुर पढ़ें ये ख़बर

जम्मू (उत्तराखंड पोस्ट) भारी बारिश और भूस्खलन के चलते वैष्णो देवी यात्रा के नए ट्रैक पर आवाजाही रोक दी गई है, हालांकि वैष्णो देवी मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं को पारंपरिक ट्रैक से यात्रा करने की अनुमति दी गई है। वहीं खराब मौसम की मार की वजह से कटरा-सांझीछत सेक्टर से हेलीकाप्टर सेवाओं को भी फिलहाल


जम्मू (उत्तराखंड पोस्ट) भारी बारिश और भूस्खलन के चलते वैष्णो देवी यात्रा के नए ट्रैक पर आवाजाही रोक दी गई है, हालांकि वैष्णो देवी मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं को पारंपरिक ट्रैक से यात्रा करने की अनुमति दी गई है। वहीं खराब मौसम की मार की वजह से कटरा-सांझीछत सेक्टर से हेलीकाप्टर सेवाओं को भी फिलहाल निलंबित कर दिया गया है।

प्रशासन ने सुरक्षा के तौर पर ये कदम उठाया है कि ताकि श्रद्धालु सुरक्षित यात्रा कर सकें, प्रशासन इसके साथ ही रास्ते को सुचारू करने के काम में भी लगा है और यहां प्रशासन द्वारा मलबे को हटवाया जा रहा है।

गौरतलब है कि जुलाई के शुरूआत में जम्मू कश्मीर के गांदरबल जिले में अमरनाथ यात्रा के रास्ते पर बालटाल आधार शिविर के पास  भूस्खलन हुआ था। इस हादसे में 5 पुरुष और एक महिला की मौत हो गई जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

Youtube Videos– http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost    

Follow Twitter Handle– https://twitter.com/uttarakhandpost                              

Like Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे