पढ़ें- कांग्रेस ही नहीं, BJP में भी पनप रहा है बगावत का बीज ?

  1. Home
  2. Special

पढ़ें- कांग्रेस ही नहीं, BJP में भी पनप रहा है बगावत का बीज ?

भाजपा भले ही कांग्रेस विधायकों की मुख्यमंत्री हरीश रावत से नाराजगी का दावा कर कांग्रेस में एक और बगावत का बीज पनपने की खबरों को लेकर खुशी मना रही हो लेकिन कांग्रेस पर आरोप लगाने वाली भाजपा के घर में भी सब कुछ ठीक नहीं है। खास बात तो ये है कि भाजपा में सब


भाजपा भले ही कांग्रेस विधायकों की मुख्यमंत्री हरीश रावत से नाराजगी का दावा कर कांग्रेस में एक और बगावत का बीज पनपने की खबरों को लेकर खुशी मना रही हो लेकिन कांग्रेस पर आरोप लगाने वाली भाजपा के घर में भी सब कुछ ठीक नहीं है। खास बात तो ये है कि भाजपा में सब कुछ ठीक नहीं होने की वजह कांग्रेस के वो बागी नेता हैं, जो कांग्रेस से बगावत कर भाजपा में शामिल हुए थे। शुरु में तो भाजपा इसे कांग्रेस के लिए बड़ा झटका बताकर इतरा रही थी लेकिन यही नेता अब बीजेपी में बगावत की सबसे बड़ी वजह बन सकते हैं। …तो क्या फिर से बुलंद होगा कांग्रेस में बगावत का झंडा ?

दरअसल ये इसलिए क्योंकि कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए नौ बागी नेता विधनसभा सदस्यता समाप्त होने से पहले तक विधायक थे। जाहिर है ऐसे में ये लोग फिर से अपनी – अपनी सीटों से आगामी विधानसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं। इनकी ये इच्छा भाजपा के उन पूर्व विधायकों और नेताओं की नाराजगी का कारण बन रही है जो इन सीटों से आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने की चार साल से तैयारी कर रहे हैं, और टिकट की जोड़-तोड़ में भी लगे हुए हैं।

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट भले ही कई बार इस बात को दोहरा चुके हैं कि कांग्रेस के बागियों को भाजपा में बिना शर्त शामिल किया गया है और आगामी विधानसभा चुनाव में टिकट देने का कोई आश्वासन नहीं दिया गया है। लेकिन जस तरह भाजपा में शामिल हुए कांग्रेस के बागी अपने- अपने विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय हो गए हैं और कई तो उस सीट से ही चुनाव लड़ने का दावा कर रहे हैं, उससे भाजपा के इन सीटों से सालों से तैयारी कर रहे पुराने नेता खासे नाराज बताए जा रहे हैं।

जाहिर है विधानसभा चुनाव का समय करीब आने के साथ ही इनकी नाराजगी भी बढ़ती जा रही है और ये नाराजगी भाजपा में भी बगावत के बीज को बो सकती है। जो आगामी विधानसभा चुनाव में प्रदेश की सत्ता में काबिज होने के भाजपा के ख्वाब पर पानी फेर सकता है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे