पेड़ से उतारा तो बिजली के तारों पर झूलने लगा ये सिरफिरा

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Nainital

पेड़ से उतारा तो बिजली के तारों पर झूलने लगा ये सिरफिरा

नैनीताल में आज उस वक्त पुलिस के हाथ-पांव फूल गए जब एक युवक तल्लीताल क्षेत्र के केंट क्षेत्र में सेना के अफसर के मकान के पीछे पेड़ में चढ़ गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने बमुश्किल युवक की एक घंटे तक मान-मनोव्वल की तो वह पेड़ से नीचे उतरा। पुलिस वापस थाने पहुंची कि दोपहर


नैनीताल में आज उस वक्त पुलिस के हाथ-पांव फूल गए जब एक युवक तल्लीताल क्षेत्र के केंट क्षेत्र में सेना के अफसर के मकान के पीछे पेड़ में चढ़ गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने बमुश्किल युवक की एक घंटे तक मान-मनोव्वल की तो वह पेड़ से नीचे उतरा। पुलिस वापस थाने पहुंची कि दोपहर 12 बजे वह थाने के नीचे हल्द्वानी रोड के किनारे बिजली के खंभे में चढ़ गया, जिससे वहां पर हड़कंप मच गया।

जानकारी मिलने पर ऊर्जा निगम ने पूरे तल्लीताल क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई। लोग युवक को नीचे उतरने के लिए कहेने लगे लेकिन वह उतरने को तैयार ही नहीं हुआ। सवा घंटे की मशक्कत के बाद युवक को तल्लीताल थाने के सिपाही मनीष नौटियाल ने पालिका की हाइड्रोलिक गाड़ी में बैठकर झूलते बिजली के तारों से बमुश्किल नीचे उतारा। जिसके बाद पुलिस और परिजनों ने राहत की सांस ली। युवक के परिजनों के अनुसार उसकी मानसिक हालात खराब है और वह बेरोजगार है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे