जनहित में हुए थे ये तबादले, पौड़ी बस हादसे से नहीं है कोई संबंध

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Pauri-Garhwal

जनहित में हुए थे ये तबादले, पौड़ी बस हादसे से नहीं है कोई संबंध

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) शासन द्वारा आर.टी.ओ. देहरादून एवं पौड़ी के स्थानान्तरण जनहित में किये गये हैं। इन स्थानान्तरणों का धूमाकोट बस दुर्घटना से कोई सम्बंध नही है। परिवहन सम्भाग के लिहाज से धूमाकोट पौड़ी सम्भाग में नही बल्कि हल्द्वानी सम्भाग के अन्तर्गत आता है। इसी क्रम में धूमाकोट बस हादसे के तुरन्त बाद आर.टी.ओ रामनगर को


देहरादून  (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) शासन द्वारा आर.टी.ओ. देहरादून एवं पौड़ी के स्थानान्तरण जनहित में किये गये हैं। इन स्थानान्तरणों का धूमाकोट बस दुर्घटना से कोई सम्बंध नही है।

परिवहन सम्भाग के लिहाज से धूमाकोट पौड़ी सम्भाग में नही बल्कि हल्द्वानी सम्भाग के अन्तर्गत आता है। इसी क्रम में धूमाकोट बस हादसे के तुरन्त बाद आर.टी.ओ रामनगर को हल्द्वानी सम्भाग के स्तर पर निलम्बित किया गया था।

आरटीओ पौड़ी के देहरादून स्थानांतरण को धूमाकोट हादसे से जोड़ते हुए सोशल मीडिया पर कतिपय वेब पोर्टल द्वारा पूर्ण जानकारी न होने के कारण गलत तरीके से यह खबर प्रसारित की गई है, जो उचित नही है। चूंकि धूमाकोट पौड़ी सम्भाग के क्षेत्र में नहीं आता है। अतः आर.टी.ओ पौड़ी के स्थानान्तरण को इस घटना से जोडना उचित नही है। यह स्थानान्तरण पूर्णतः जनहित में किया गया है।

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

तबादला नीति पर हरीश रावत ने त्रिवेंद्र सरकार को घेरा, कही ये बड़ी बात

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे