पढ़ें किसने कहा- ‘हमारा CM कैसा हो हरक सिंह रावत जैसा हो’

  1. Home
  2. Dehradun

पढ़ें किसने कहा- ‘हमारा CM कैसा हो हरक सिंह रावत जैसा हो’

18 मार्च को सरकार के खिलाफ बगावत के बाद से ही दिल्ली में डेरा डाले हुए कांग्रेस के सभी नौ बागी नेता गुरुवार को देहरादून पहुंचे। इस दौरान बागियों के चेहरे खिले हुए थे। देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर उनके स्वागत के लिए के लिए बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद थे। बागियों का नेतृत्व कर


पढ़ें किसने कहा- ‘हमारा CM कैसा हो हरक सिंह रावत जैसा हो’

पढ़ें किसने कहा- ‘हमारा CM कैसा हो हरक सिंह रावत जैसा हो’18 मार्च को सरकार के खिलाफ बगावत के बाद से ही दिल्ली में डेरा डाले हुए कांग्रेस के सभी नौ बागी नेता गुरुवार को देहरादून पहुंचे। इस दौरान बागियों के चेहरे खिले हुए थे। देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर उनके स्वागत के लिए के लिए बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद थे। बागियों का नेतृत्व कर रहे हरक सिंह रावत ने कहा कि हालांकि हमें कोर्ट के फैसले का इंतजार है लेकिन जीत हमारी ही होगी। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री व हरक सिंह के साथ बागियों का नेतृत्व कर रहे विजय बहुगुणा ने कहा कि हमारी एकता ही हमारी जीत है.मौजूद सरकार अपना विश्वास खो चुकी है। (पढ़ें-#Uttarakhand विधानसभा में कल होने वाले शक्ति परीक्षण पर रोक) (पढ़ें-विश्वास मत पर रोक के कोर्ट के फैसले का BJP ने किया स्वागत)

खास बात ये रही कि बड़ी संख्या में हरक सिंह रावत के समर्थक उनके तस्वीर लगी टी शर्ट पहनकर स्वागत के लिए पहुंचे थे। टी शर्ट में लिखा था, ‘हमारा मुख्यमंत्री कैसा हो, हरक सिंह रावत जैसा हो’। जाहिर है हरक सिंह रावत की मुख्यमंत्री पद की लालसा किसी से छिपी हुई नहीं है और जब विजय बहुगुणा को मुख्यमंत्री बनाया गया था तो उस वक्त भी हरक सिंह रावत ने बगावत का झंडा बुलंद किया था। विडंबना देखिए आज हरक सिंह रावत और विजय बहुगुणा साथ मिलकर हरीश रावत के खिलाफ बगावत का बिगुल फूंक चुके हैं। (पढ़ें-मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेस निकालेगी ‘लोकतंत्र बचाओ न्याय यात्रा’)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे