चार धाम यात्रा पर देश-विदेश से रिकार्ड संख्या में पहुंच रहे हैं श्रद्धालु

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Chamoli

चार धाम यात्रा पर देश-विदेश से रिकार्ड संख्या में पहुंच रहे हैं श्रद्धालु

उत्तराखंड के चारों धाम में इस बार रिकार्ड संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। सबसे ज्यादा श्रद्धालु भगवान बदरीनाथ धाम के दर्शन करने पहुंच रहे हैं। शनिवार तक करीब 15 हजार से अधिक श्रद्धालु भगवान बदरीनाथ के दर्शन कर चुके हैं। वहीं केदारधाम में बाबा केदार के दर्शन करने वालों की संख्या करीब 9 हजार


उत्तराखंड के चारों धाम में इस बार रिकार्ड संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। सबसे ज्यादा श्रद्धालु भगवान बदरीनाथ धाम के दर्शन करने पहुंच रहे हैं। शनिवार तक करीब 15 हजार से अधिक श्रद्धालु भगवान बदरीनाथ के दर्शन कर चुके हैं। वहीं  केदारधाम में बाबा केदार के दर्शन करने वालों की संख्या करीब 9 हजार को पार कर चुकी है। गंगोत्री धाम में करीब सात हजार श्रद्धालु मां गंगा के दर्शन कर चुके हैं तो करीब 5 हजार यात्रियों ने मां यमुना के दर्शन किए हैं।

चारधाम यात्रा पर श्रद्धालुओं का बड़ी संख्या में उत्तराखंड आने का एक बड़ा कारण मैदानी इलाकों में पड़ रही भीषण गर्मी भी है। श्रद्धालु ना सिर्फ चार धाम यात्रा का पुण्य कमा रहे हैं बल्कि इसी बहाने पहाड़ों के सुहाने मौसम और कदरत के खूबसूरत नजारों का लुत्फ भी उठा रहे हैं।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे