चारधाम यात्रा | बदरीनाथ धाम में पहुंच रहे हैं रिकार्ड श्रद्धालु

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Chamoli

चारधाम यात्रा | बदरीनाथ धाम में पहुंच रहे हैं रिकार्ड श्रद्धालु

बदरीनाथ (चमोली) [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] उत्तराखंड में बारिश थमने के बाद चारधाम यात्रा एक बार फिर से पटरी पर लौट आई है। इस साल देश विदेश से रिकार्ड संख्या में श्रद्धालु चारधाम यात्रा पर पहुंच रहे हैं। बदरीनाथ धाम की अगर बाद करें तो इस साल अब 7 लाख 50 हजार से अधिक श्रद्धालु भगवान


बदरीनाथ (चमोली) [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] उत्तराखंड में बारिश थमने के बाद चारधाम यात्रा एक बार फिर से पटरी पर लौट आई है। इस साल देश विदेश से रिकार्ड संख्या में श्रद्धालु चारधाम यात्रा पर पहुंच रहे हैं।

बदरीनाथ धाम की अगर बाद करें तो इस साल अब 7 लाख 50 हजार से अधिक श्रद्धालु भगवान बदरीनाथ के दर्शन कर चुके हैं।

बता दें कि 2013 में केदारनाथ धाम में आई भीषण आपदा में पहले भी इतनी संख्या में श्रद्धालु यहां नहीं पहुंचे थे। हालांकि 2012 में बदरीनाथ धाम में करीब 9 लाख 85 हजार श्रद्धालु यहां पहुंचे थे। जबकि आपदा के बाद 2014 में सिर्फ 1 लाख 80 हजार श्रद्धालु और 2016 में 6 लाख 24 हजार श्रद्धालु बद्रीनाथ धाम आए थे। माना जा रहा है कि इस साल बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने तक यहां रिकॉर्ड तीर्थयात्री पहुंच चुके होंगे।

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे