चारधाम यात्रा पर इस साल अब तक पहुंचे रिकार्ड 21 लाख श्रद्धालु

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Chamoli

चारधाम यात्रा पर इस साल अब तक पहुंचे रिकार्ड 21 लाख श्रद्धालु

केदारनाथ/ बदरीनाथ/ गंगोत्री/ यमुनोत्री [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] उत्तराखंड में इस साल चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या नया रिकार्ड कायम कर रही है। इस वर्ष अभी लगभग 21 लाख श्रद्धालुओं ने चार धाम यात्रा और हेमकुंड साहिब के दर्शन किए हैं, जोकि अपने आप में संभवत एक रिकॉर्ड है। दिनांक 23 सितम्बर, 2017 तक श्री


केदारनाथ/ बदरीनाथ/ गंगोत्री/ यमुनोत्री [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] उत्तराखंड में इस साल चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या नया रिकार्ड कायम कर रही है।

इस वर्ष अभी लगभग 21 लाख श्रद्धालुओं ने चार धाम यात्रा और हेमकुंड साहिब के दर्शन किए हैं, जोकि अपने आप में संभवत एक रिकॉर्ड है। दिनांक 23 सितम्बर, 2017 तक श्री बदरीनाथ धाम में 7, 79, 865, श्री केदारनाथ धाम में 4, 32, 173, श्री गंगोत्री धाम में 3, 85, 637, श्री यमुनोत्री धाम में 3, 71, 893 तथा श्री  हेमकुण्ड साहिब में 1, 19, 010 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए हैं।

उत्तराखंड के मुख्यमत्री ने कहा कि इस साल महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी व पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी चारधाम यात्रा में पधारे। मुझे हर्ष है कि आपकी यात्रा के बाद इस साल चार धाम यात्रा में रिकॉर्ड 21 लाख से ज्यादा यात्री आए। इससे राज्य के पर्यटन को गति मिली। चारधाम यात्रा के लिए निमंत्रण स्वीकारने व यहां पधारकर श्रद्धालुओं को प्रेरित करने के लिए आपका कोटि कोटि आभार।

मुख्यमंत्री ने चारधाम यात्रा के संचालन से जुड़े सभी लोगों और विशेष रूप से स्थानीय लोगों को इस बात की बधाई दी है कि कई बार प्रतिकूल मौसम और भारी वर्षा के बाद भी इस वर्ष एक सफल और सुगम यात्रा का संचालन किया जा रहा है।

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं(

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे