केदारनाथ और बदरीनाथ धाम में अब तक पहुंचे 5 लाख श्रद्धालु

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Chamoli

केदारनाथ और बदरीनाथ धाम में अब तक पहुंचे 5 लाख श्रद्धालु

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) उत्तराखंड के चारों धामों में इस बार कपाट खुलने के शुरुआती महीने में ही रिकार्ड श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। सबसे कठिन यात्रा कहे जाने वाली केदारनाथ धाम में तो श्रद्धालुओं की संख्या नया रिकार्ड कायम कर रही है। यात्रा शुरु होने के बाद से अब तक केदारनाथ धाम में भोले


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) उत्तराखंड  के चारों धामों में इस बार कपाट खुलने के शुरुआती महीने में ही रिकार्ड श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं।

सबसे कठिन यात्रा कहे जाने वाली केदारनाथ धाम में तो श्रद्धालुओं की संख्या नया रिकार्ड कायम कर रही है। यात्रा शुरु होने के बाद से अब तक केदारनाथ धाम में भोले बाबा के दर्शन के लिए अब तक ढ़ाई लाख से ज्यादा श्रद्धालु पहुंच चुके हैं।

वहीं बदरीनाथ धाम की अगर बात करें तो इस बार बदरीनाथ धाम में अब तक करीब दो लाख 35 हजार से ज्यादा श्रद्धालु पहुंच चुके हैं।

गौरतलब है कि इस बार बदरीनाथ धाम के कपाट 30 अप्रैल को खोले गए थे, जबकि केदारनाथ धाम के कपाट एक दिन पूर्व 29 अप्रैल को खुले थे।

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे