आपदा से उबरा केदारनाथ धाम, बाबा के दर्शन को पहुंच रहे रिकार्ड श्रद्धालु

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Rudraprayag

आपदा से उबरा केदारनाथ धाम, बाबा के दर्शन को पहुंच रहे रिकार्ड श्रद्धालु

केदारनाथ धाम [अमित तिवारी] चार साल पहले जून 2013 में केदारनाथ धाम में आई भीषण आपदा का असर इस बार चारधाम यात्रा पर नजर नहीं आ रहा है। केदारनाथ धाम में इस बार रिकार्ड संख्या में पहुंच रहे श्रद्धालुओं की संख्या को देखकर तो कम से कम ऐसा ही लगता है। अब ख़बरें एक क्लिक


केदारनाथ धाम [अमित तिवारी] चार साल पहले जून 2013 में केदारनाथ धाम में आई भीषण आपदा का असर इस बार चारधाम यात्रा पर नजर नहीं आ रहा है। केदारनाथ धाम में इस बार रिकार्ड संख्या में पहुंच रहे श्रद्धालुओं की संख्या को देखकर तो कम से कम ऐसा ही लगता है। अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App – उत्तराखंड पोस्ट

तीन मई को केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के बाद से अब तक करीब दो लाख से ज्यादा श्रद्धालु भोले बाबा का आशीर्वाद ले चुके हैं।

कपाट खुलने के पहले केदारनाथ धाम में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे थे और उन्होंने केदार बाबा का रुद्धाभिषेक किया था। मोदी के केदारनाथ धाम आने से भी देशी-विदेशी श्रद्धालुओं के बीच सुरक्षित चारधाम यात्रा का संदेश गया था। शायद यही वजह है कि केदार बाबा के दर्शन के लिए भक्त उत्साहित नजर आ रहे हैं।

मंदिर प्रशासन के मुताबिक इस बार यात्रियों की भीड़ ने पुराने पिछले सारे रिकॉर्ड ध्‍वस्त कर दिए हैं। पिछले 24 दिनों में दो लाख दस हजार श्रद्धालु बाबा केदारनाथ के दर्शन कर चुके हैं।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे