आपदा को भुला कर आगे बढ़ रहा है केदारनाथ, अब तक पहुंचे रिकार्ड श्रद्धालु

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Rudraprayag

आपदा को भुला कर आगे बढ़ रहा है केदारनाथ, अब तक पहुंचे रिकार्ड श्रद्धालु

केदारनाथ [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] नेशनल हाइवे-58 पर लगातार हो रही दुर्घटनाओं को ध्यान में रखते हुए अब जिलाधिकारी हरिद्वा दीपक रावत ने कड़ा रुख अपनाया है। (उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं) केदारनाथ में आई भीषण त्रासदी को चार साल पूरे हो चुके हैं। हादसे की


केदारनाथ [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] नेशनल हाइवे-58 पर लगातार हो रही दुर्घटनाओं को ध्यान में रखते हुए अब जिलाधिकारी हरिद्वा दीपक रावत ने कड़ा रुख अपनाया है।  (उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

केदारनाथ में आई भीषण त्रासदी को चार साल पूरे हो चुके हैं। हादसे की भयावहता को देखकर लगता था कि शायद ही अब बड़ी संख्या में देशी-विदेशी श्रद्धालु केदार बाबा के दर्शन के लिए उत्तराखंड पहुंचेंगे लेकिन हादसे के चार साल बाद अब स्थिति काफी बदल गई है।

न सिर्फ केदारनाथ में पुर्ननिर्माण कार्यों के बाद वहां की तस्वीर बदली है बल्कि केदारनाथ धाम की यात्रा भी पटरी पर लौट आई है। इस साल की अगर बात करें तो धाम में आने वाले यात्रियों की संख्या आपदा से पूर्व आने वाले यात्रियो के बराबर पहुंच गई है।

केदारनाथ में मात्र एक महीने व दस दिन में तीन लाख 35 हजार यात्री दर्शन कर चुके हैं। अभी यात्रा के साढ़े चार माह शेष हैं। केदारनाथ यात्रा मार्ग पर पूर्व में चालीस हजार से अधिक विभिन्न व्यवसाय से जुड़े व्यापारियो को एक बार फिर से रोजगार मिला है।

आपदा में पैदल मार्ग, सड़के पूरी तरह तबाह हो गई थी, लेकिन आज एक बार फिर से सभी रास्ते, सड़क व पड़ाव स्थल पुरानी तरह यात्रियों से भरे हुए हैं। उम्मीद है कि केदारनाथ धाम पहुंचने वाले यात्रियों की संख्या में इसी तरह ईजाफा होता रहेगा।

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

केदरनाथ त्रासदी के चार साल | देखिए आपदा से पहले और बाद की तस्वीरें

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे