अच्छी ख़बर | चार धाम यात्रा पर पहुंच रहे हैं रिकार्ड तोड़ श्रद्धालु

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Chamoli

अच्छी ख़बर | चार धाम यात्रा पर पहुंच रहे हैं रिकार्ड तोड़ श्रद्धालु

चारधाम यात्रा के लिए इस बार उम्मीद से अधिक श्रद्धालु उत्तराखंड का रुख कर रहे हैं। केदारनाथ धाम की बात करें तो अब तक 16 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने केदारनाथ धाम पहुंचकर बाबा केदार के दर्शन किए हैं जबकि बदरीनाथ धाम पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या तो सिर्फ तीन दिन में 25 हजार को


चारधाम यात्रा के लिए इस बार उम्मीद से अधिक श्रद्धालु उत्तराखंड का रुख कर रहे हैं। केदारनाथ धाम की बात करें तो अब तक 16 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने केदारनाथ धाम पहुंचकर बाबा केदार के दर्शन किए हैं जबकि बदरीनाथ धाम पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या तो सिर्फ तीन दिन में 25 हजार को पार कर चुकी है। केदारनाथ धाम में अब तक 16, 609 श्रद्धालु पहुंच चुके हैं तो बदरीनाथ धाम अब तक 25,689 श्रद्धालु पहुंच चुके हैं। (पढ़ें- चारधाम यात्रा | सुरक्षित उत्तराखंड का संदेश देने में सफल रही सरकार)

2013 की भीषण आपदा के बाद से चारधाम यात्रियों की रिकार्ड तोड़ संख्या बताने के लिए काफी है कि सुरक्षित उत्तराखंड का संदेश देश-विदेश के श्रद्धालुओं तक पहुंचाने की सरकारी कोशिश रंग ला रही है। देश – विदेश के श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या सिर्फ संख्या भर नहीं है, बल्कि ये उत्तराखंड के उन लाखों लोगों के लिए राहत लेकर आई है, जिनकी आजीविका पर्यटन और चारधाम यात्रा पर ही टिकी है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे