चारधाम यात्रा | मौसम पर भारी आस्था, पहुंच रहे हैं रिकार्ड श्रद्धालु

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Chamoli

चारधाम यात्रा | मौसम पर भारी आस्था, पहुंच रहे हैं रिकार्ड श्रद्धालु

उत्तराखंड में विपरित मौसम के बाद भी चार धाम यात्रियों का उत्साह कम नहीं हुआ है। लगातार हो रही बारिश और भूस्खसन के चलते जगह-जगह रास्ते अवरूद्ध होने के बाद भी देश विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु चार धाम यात्रा पर पहुंच रहे हैं। अभी तक के आंकड़े बताते हैं कि मौसम पर आस्था


उत्तराखंड में विपरित मौसम के बाद भी चार धाम यात्रियों का उत्साह कम नहीं हुआ है। लगातार हो रही बारिश और भूस्खसन के चलते जगह-जगह रास्ते अवरूद्ध होने के बाद भी देश विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु चार धाम यात्रा पर पहुंच रहे हैं। अभी तक के आंकड़े बताते हैं कि मौसम पर आस्था भारी पड़ी है और श्रद्धालुओं का जोश कम होने का नाम नहीं ले रहा है।

बदरीनाथ धाम की अगर बात करें तो अब तक 5 लाख से ज्यादा श्रद्धालु भगवान बदरीनाथ के दर्शन कर चुके हैं। वहीं आपदा से सबसे ज्यादा प्रभावित केदारनाथ धाम की बात करें तो चार धाम यात्रियों की संख्या के मामले में केदारनाथ धाम दूसरे नंबर पर है। अब तक ढ़ाई लाख से ज्यादा श्र्द्धालु बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं।

वहीं गंगोत्री और यमुनोत्री धाम की अगर बात करें तो अब तक ढ़ाई लाख से ज्यादा श्रद्धालु गंगोत्री धाम के दर्शन कर चुके हैं जबकि  करीब डेढ़ लाख श्रद्धालु यमुनोत्री धाम के दर्शन कर चुके हैं।

वहीं इस बार सिक्खों के पवित्र धाम हेमकुंड साहिब दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या भी करीब एक लाख हो चुकी है।

एक नजर अब तक चारों धाम में यात्रियों की संख्या पर –

  • बदरीनाथ धाम- 5, 07, 851 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं।
  • केदारनाथ धाम- 2, 64, 640 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं।
  • गंगोत्री धाम- 2, 53, 039 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं।
  • यमुनोत्री धाम- 1, 46, 593 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं।
  • हेमकुंड साहिब- 91,384 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे