अच्छी ख़बर | अगस्त में शुरु होगी 68,500 सहायक अध्यापकों की भर्ती

  1. Home
  2. Jobs

अच्छी ख़बर | अगस्त में शुरु होगी 68,500 सहायक अध्यापकों की भर्ती

लखनऊ (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) अगर आप शिक्षक बनना चाहते हैं और सरकारी नौकरी की राह देख रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ प्रभात कुमार ने 68,500 सहायक अध्यापकों की भर्ती अगस्त में शुरू करने के आदेश दिए हैं। अपर मुख्य सचिव ने


लखनऊ (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) अगर आप शिक्षक बनना चाहते हैं और सरकारी नौकरी की राह देख रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ प्रभात कुमार ने 68,500 सहायक अध्यापकों की भर्ती अगस्त में शुरू करने के आदेश दिए हैं।

अपर मुख्य सचिव ने कहा कि लिखित परीक्षा का परिणाम अगस्त के पहले सप्ताह में निकाला जाए और इसके बाद भर्ती प्रकिया शुरू की जाए। गौरतलब है कि पिछले दिनों 12 मार्च को होने वाली सहायक अध्यापकों की भर्ती परीक्षा को रद्द कर दिया गया था।

उन्होंने कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग मुख्यमंत्री की प्राथमिकता पर है। उन्होंने 12460 शिक्षक भर्ती में आ रही परेशानियों और अदालत में चल रहे मामले की भी पूरी जानकारी ली।

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

रेलवे में नौकरी के लिए आवेदन करने वालों के लिए अच्छी ख़बर

तो बदलेगा काठगोदाम से देहरादून आने वाली ट्रेन का समय !

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे