रिलायंस JIO ने चार नए प्लान किए लॉन्च , 199 रुपये से शुरू

  1. Home
  2. Country

रिलायंस JIO ने चार नए प्लान किए लॉन्च , 199 रुपये से शुरू

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) रिलायंस जियो ने अपने यूजर्स के लिए शानदार ऑफर पेश किए है ।ऑफर के तहत रिलायंस जियो अपने यूजर्स को सिर्फ 199 रुपये में प्रतिदिन डेढ़ जीबी डेटा के अलावा जियो टू जियो अनलिमिटेड कॉलिंग, दूसरे नेटवर्क के एफयूपी लिमिट के साथ 1 हजार मिनट्स और 100 मैसेज की सुविधा दे रहा


रिलायंस JIO ने चार नए प्लान किए लॉन्च , 199 रुपये से शुरू

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) रिलायंस जियो ने अपने यूजर्स के लिए शानदार ऑफर पेश किए है ।ऑफर के तहत रिलायंस जियो अपने यूजर्स को सिर्फ 199 रुपये में प्रतिदिन डेढ़ जीबी डेटा के अलावा जियो टू जियो अनलिमिटेड कॉलिंग, दूसरे नेटवर्क के एफयूपी लिमिट के साथ 1 हजार मिनट्स और 100 मैसेज की सुविधा दे रहा है। इसके अलावा इस प्लान के जरिए जियो यूजर्स को जियो मोबाइल एप्स का एक्सेस भी दिया जा रहा है। इसकी वैलिडिटी 28 दिन है।

रिलायंस जियो के ग्राहकों के लिए जियो 2020 रूपये वाला एक आकर्षक प्लान लाया है। इसके तहत भी प्रतिदिन डेढ़ जीबी डेटा, सौ एसएमएस, जियो टू जियो अनलिमिटेड कॉलिंग के अलावा दूसरे नेटवर्क पर एफयूपी लिमिट के साथ 12 हजार मिनट्स मिलेंगे। साथ ही यूजर्स को जियो एप्स का एक्सेस दिया जाएगा। इस ऑफर की वैलिडिटि पूरे एक साल तक रहेगी।’

वहीं रिलायंस जियो अपने यूजर्स को 399 रूपये वाला रिचार्ज कराने पर प्रतिदिन 1.5 जीबी डेटा, 100 एसएमएस, जियो टू जियो अनलिमिटेड कॉलिंग के अलावा दूसरे नेटवर्क पर एफयूपी लिमिट के साथ दो हजार मिनट्स दे रहा है। इस ऑफर में भी जियो एप्स का एक्सेस दिया जाएगा। इस प्लान की वैलिडिटी 56 दिनों के लिए है।रिलायंस JIO ने चार नए प्लान किए लॉन्च , 199 रुपये से शुरू

555 रूपये वाले प्लान के तहत भी रिलायंस जियो के ग्राहकों को हर रोज डेढ़ जीबी डेटा, सौ एसएमएस, जियो टू जियो अनलिमिटेड कॉलिंग के अलावा दूसरे नेटवर्क पर एफयूपी लिमिट के साथ तीन हजार मिनट्स मिलेंगे।इस ऑफर में भी  यूजर्स को जियो एप्स का एक्सेस दिया जाएगा।इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिनों के लिए है।

Youtube – http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost

Twitter– https://twitter.com/uttarakhandpost                        

Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost   

 

 

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे