थमेगा बारिश का कहर, अगले तीन दिन राहत की उम्मीद

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Champawat

थमेगा बारिश का कहर, अगले तीन दिन राहत की उम्मीद

देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] दो दिनों से भारी बारिश से के चलते राज्य के कई इलाकों में लोगों का जीना मुहाल हो गया है। राजधानी की ही अगर बात करें तो यहां पर रिस्पना नदी के उफान पर आने से बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। वहीं शहर के अंदरुनी हिस्सों में जलभराव से लोगों


देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] दो दिनों से भारी बारिश से के चलते राज्य के कई इलाकों में लोगों का जीना मुहाल हो गया है। राजधानी की ही अगर बात करें तो यहां पर रिस्पना नदी के उफान पर आने से बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। वहीं शहर के अंदरुनी हिस्सों में जलभराव से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। कुछ ऐसा ही हाल राज्य के पहाड़ी जिलों का भी है। (उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

हालांकि दो दिनों से बारिश का कहर झेल रहे लोगों को अब फिलहाल राहत मिलती दिख रही है। मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार से फिलहाल प्रदेश में कहीं भी ज्यादा बारिश के आसार नहीं है।

मौसम केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि गुरुवार से शनिवार के बीच प्रदेश में मौसम काफी हद तक साफ रहेगा। इस दौरान कहीं कहीं छिटपुट बारिश हो सकती है। सिंह के मुताबिक इसके आगे 20 जुलाई तक भी मौसम तकरीबन ठीक ही बना रहेगा। इस दौरान भी बहुत ज्यादा बारिश की संभावना नहीं है।

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे