बस्ताड़ी में अंतिम चरण में राहत एवं बचाव कार्य, 115 सड़क मार्ग अब भी बंद

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Pithoragarh

बस्ताड़ी में अंतिम चरण में राहत एवं बचाव कार्य, 115 सड़क मार्ग अब भी बंद

राज्य आपदा परिचालन केन्द्र से प्राप्त सूचना के अनुसार पिथौरागढ़ के सबसे प्रभावित ग्राम बस्तड़ी में राहत एवं बचाव कार्य अंतिम चरण में है। खोज बचाव कार्यो के बाद भी मेडिकल टीम बस्तड़ी में उपलब्ध रहेगी, जिससे क्षेत्रों में संक्रामक या अन्य बीमारियों को फैलने से रोका जा सके। एसडीआरएफ प्रभावित क्षेत्रों में राहत बचाव


राज्य आपदा परिचालन केन्द्र से प्राप्त सूचना के अनुसार पिथौरागढ़ के सबसे प्रभावित ग्राम बस्तड़ी में राहत एवं बचाव कार्य अंतिम चरण में है। खोज बचाव कार्यो के बाद भी मेडिकल टीम बस्तड़ी में उपलब्ध रहेगी, जिससे क्षेत्रों में संक्रामक या अन्य बीमारियों को फैलने से रोका जा सके। एसडीआरएफ प्रभावित क्षेत्रों में राहत बचाव कार्यो के साथ-साथ टैंकरों के जरिए सोलर वाटर प्यूरीफिकेशन की मदद से स्वच्छ पेयजल भी उपलब्ध करा रही है।

प्रभावितों को बांटी धनराशि | वहीं पिथौरागढ़ जिले में प्रभावित परिवारों को अब तक करीब 90 लाख रूपए की सहायता धनराशि जी जा चुकी है जबकि चमोली जिले में 255 आपदा प्रभावित परिवारों को अब तक 42 लाख रूपए की सहायता धनराशि दी जा चुकी है।

कैलाश मानसरोवर यात्रा सुचारु | वहीं कैलाश मानसरोवर यात्रा सुचारू रूप से चल रही है। इस यात्रा का तीसरा दल यात्रा पूर्ण कर बूंदी से सिर्खा वापस, चौथा दल कैलाश परिक्रमा में,  पांचवा दल चीना क्षेत्र में, छठा दल गुंजी में और सातवां दल धारचूला से सिर्खा के लिए रवाना हुआ है।

115 सड़क मार्ग अब भी बंद | 7 जुलाई तक पीएमजीएसवाई सहित राज्य में कुल 150 सड़क मार्ग बंद थे, 8 जुलाई को 14 और सडकें बंद हो गई थी, जिसमें से 49 सड़कों को तो यातायात के लिए खोल दिया गया है लेकिन 115 सड़कं अभी भी बंद हैं। इन सड़कों को खोलने का काम किया जा रहा है। इनमें से अधिकांश 104 सड़कें ग्रामीण है।

चारधाम यात्रा मार्ग खुले हैं | प्रदेश में सभी मुख्य मार्ग खुले हुये है। सभी चारधाम यात्रा मार्ग यातायात के लिए खुले है। राज्य के सभी नेशनल हाइवे यातायात के लिए खुले है। लोक निर्माण विभाग द्वारा चारधाम यात्रा मोटर मार्गो की सूचना विभागीय वेब साईट pwd.uk.gov.in पर भी उपलब्ध है।

बिजली आपूर्ति बाधित | वहीं भूस्खलन से प्रदेश में वर्तमान तक कुल 1185 ग्रामों में बिजली आपूर्ति बाधित हुयी थी, इसमें से 1171 ग्रामों में बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गयी है। 14 ग्रामों में विद्युत आपूर्ति सुचारू की जा रही है। घाट (चमोली) में 90 ग्रामोंमें बिजली आपूर्ति बाधित हुई थी, इसमें से 84 ग्रामों में बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गयी है। दूरस्थ क्षेत्र के 6 गांवों में बिजली आपूर्ति बहाल करने की कोशिश जारी है।

डीडीहाट तहसील पिथौरागढ़ में 158 गांवों में बिजली आपूर्ति बाधित हुयी थी, जिनमें से 158 बिजली बाधित हुये समस्त ग्रामों में बिजली आपूर्ति बहाल की जा चुकी है। मुनस्यारी तहसील में 191 स्थानों पर बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गयी है। यूपीसीएल की ओर से पिथौरागढ़ के प्रभावित क्षेत्रों 08 मोबाइल चार्जिंग वैन भेजी गई है, जो लोगों को मोबाइल चार्ज सुविधा उपलब्ध करा रही है। चमोली के घाट में भी 01 मोबाइल चार्जिंग वैन भेजी गई है।

पेयजल योजनाएं क्षतिग्रस्त | वर्तमान तक कुल 87 पेयजल योजनायें क्षतिग्रस्त हुयी थी इनमें में 76 योजनाओं में पेयजल आपूर्ति बहाल कर दी गयी है। शेष सभी 11 योजनाओं में 10 जुलाई तक पेयजल आपूर्ति बहाल कर दी जायेगी। चमोली में घाट तहसील के प्रभावित ग्रामों के 31 स्थानों में से 30 स्थानों पर पेयजल आपूर्ति बहाल कर दी गयी है, व शेष 01 गांव में पेयजल की आपूर्ति 10 जुलाई तक कर दी जायेगी तथा बस्तड़ी व नौलड़ा क्षेत्र के 19 स्थानों पर पेयजल आपूर्ति बाधित हुई थी जिनमें से 11 स्थानों पर आपूर्ति बहाल कर दी गई है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे