अपने मोबाईल से तुरंत हटा लें ये 22 खतरनाक ऐप्स, नुकसान से बचें

  1. Home
  2. Dehradun

अपने मोबाईल से तुरंत हटा लें ये 22 खतरनाक ऐप्स, नुकसान से बचें

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) सिक्योरिटी ऐप्स बनाने वाली साइबर सिक्योरिटी कंपनी Sophos द्वारा एक लिखे गए एक ब्लॉग पोस्ट के बाद गूगल ने अपने प्ले स्टोर से 22 ऐप्स को डिलीट कर दिया है। ये ऐप्स किसी कम्प्यूटर या मोबाइल वायरस की तरह खतरनाक थे। इनमें एक बैकडोर बनाया गया था जो विज्ञापन के जरिए


नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट)  सिक्योरिटी ऐप्स बनाने वाली साइबर सिक्योरिटी कंपनी Sophos द्वारा एक लिखे गए एक ब्लॉग पोस्ट के बाद गूगल ने अपने प्ले स्टोर से 22 ऐप्स को डिलीट कर दिया है। ये ऐप्स किसी कम्प्यूटर या मोबाइल वायरस की तरह खतरनाक थे। इनमें एक बैकडोर बनाया गया था जो विज्ञापन के जरिए फ्रॉड करने में मदद करता था।

आप जानकर हैरान होंगे कि इनके डिलीट होने से पहले इन 22 को कुल 20 लाख बार डाउनलोड किया जा चुका था। Sophos ने अपनी जांच में पाया कि ये ऐप्स Andr एंड Clickr-ad नेटवर्क से लिंक्ड थे।

आजतक की खबर के अनुसार सिक्योरिटी कंपनी ने लिखा कि ये एक सुव्यवस्थित मैलेवयर हैं जो यूजर्स और पूरे एंड्रॉयड इकोसिस्टम को गहरा नुकसान पहुंचा सकते हैं क्योंकि ये ऐप्स फेक क्लिक के जरिए विज्ञापन नेटवर्क का अच्छा खास रेवेन्यू देते हैं।

कंपनी ने बताया कि ये ऐप्स फोन की बैटरी को खत्म कर देते हैं और ये डेटा ओवरेज का भी कारण बन सकते हैं क्योंकि ये ऐप्स लगातार चल रहे होते हैं और बैकग्राउंड में सर्वर से कम्यूनिकेट कर रहे होते हैं। इसके अलावा चूंकि डिवाइस पूरी तरह से C2 सर्वर कंट्रोल में आ जाता है ऐसे में सर्वर के इंस्ट्रक्शन पर किसी भी खतरनाक मॉड्यूल को फोन पर इंस्टॉल किया जा सकता है।

कुल मिलाकर ये 22 ऐप्स आपके फोन पर नहीं होने चाहिए। फिलहाल Sophos की रिपोर्ट के बाद गूगल ने इन ऐप्स को प्ले स्टोर से हटा दिया है। हालांकि ये साफ नहीं कि क्या इन ऐप्स को लोगों के स्मार्टफोन्स से हटाया गया है या नहीं। अगर ऐप प्ले स्टोर से डाउनलोड किए गए हैं और यूजर्स इंटरनेट से कनेक्टेड हैं तो गूगल सीधे लोगों के फोन से इंस्टॉल किए गए ऐप को डिलीट कर सकता है।

यहां देखें उन 22 ऐप्स की लिस्ट जो आपके फोन में नहीं होने चाहिए-

  • Sparkle FlashLight
  • Snake Attack
  • Math Solver
  • ShapeSorter
  • Tak A Trip
  • Magnifeye
  • Join Up
  • Zombie Killer
  • Space Rocket
  • Neon Pong
  • Just Flashlight
  • Table Soccer
  • Cliff Diver
  • Box Stack
  • Jelly Slice
  • AK Blackjack
  • Color Tiles
  • Animal Match
  • Roulette Mania
  • HexaFall
  • HexaBlocks
  • PairZap

Follow us on twitter – https://twitter.com/uttarakhandpost

Like our Facebook Page – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे