फंस गए हरीश रावत, जांच में सही पाई गई स्टिंग वाली सीडी !

  1. Home
  2. Country

फंस गए हरीश रावत, जांच में सही पाई गई स्टिंग वाली सीडी !

उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन के बाद हरीश रावत के लिए एक और बुरी ख़बर है। ख़बरों के अनुसार हरीश रावत के स्टिंग वाली कथित सीडी जांच में सही पाई गई है। इस सीडी को बागी विधायकों ने 26 मार्च को जारी करते हुए हुए हरीश रावत पर सरकार बचाने के लिए विधायकों की खरीद-फरोख्त का


फंस गए हरीश रावत, जांच में सही पाई गई स्टिंग वाली सीडी !

फंस गए हरीश रावत, जांच में सही पाई गई स्टिंग वाली सीडी !उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन के बाद हरीश रावत के लिए एक और बुरी ख़बर है। ख़बरों के अनुसार हरीश रावत के स्टिंग वाली कथित सीडी जांच में सही पाई गई है। इस सीडी को बागी विधायकों ने 26 मार्च को जारी करते हुए हुए हरीश रावत पर सरकार बचाने के लिए विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप लगाया था। (पढ़ें-बड़ी खबर|बागी विधायकों ने किया हरीश रावत का स्टिंग)  जिसके बाद भाजपा ने भी हरीश रावत पर हमलवार होते हुए रावत से इस्तीफे की मांग की थी। साथ ही राष्ट्रपति से मुलाकात कर राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने का अनुरोध किया था। (पढ़ें-BJP ने की रावत सरकार को बर्खास्त करने की मांग) (पढ़ें-BJP ने की उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग) सीडी सामने आने के बाद हरीश रावत ने इसके फर्जी होने की बात कहते हुए विरोधियों पर जमकर निशाना साधा था। (पढ़ें-CM रावत ने स्टिंग को बताया फर्जी, बागियों पर साधा निशाना)

गौरतलब है कि गृह मंत्रालय ने इस कथित सीडी को जांच के लिए चंडीगढ़ की फॉरेंसिक लैब में भेजा था। बताया जा रहा है कि सीडी को एफएसएल जांच में सही पाया गया है। इस ख़बर के बाद हरीश रावत ने कहा कि ऐसा कैसे हो सकता है कि इतने कम समय में सीडी की जांच हो गई। उन्होंने कहा कि मैं सीडी की जांच एक बार फिर से करवाने की मांग करुंगा।  (पढ़ें-हरीश ऱावत के विश्वासमत से पहले उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन लागू)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे