राजधानी की सड़कें बनी नशे का अड्डा, दून पुलिस के अभियान पर उठे सवाल ?

  1. Home
  2. Special

राजधानी की सड़कें बनी नशे का अड्डा, दून पुलिस के अभियान पर उठे सवाल ?

युवाओं को नशे की लत से दूर करने के मुख्यमंत्री हरीश रावत के प्रयासों और उत्तराखंड पुलिस की मुहिम के बावजूद राजधानी देहरादून में बच्चे और युवा नशे के आगोश में समाए हुए हैं। देहरादून की गलियों में नशे में चूर बेसुध पड़े युवाओं की टोलियां आपको नशे के खिलाफ सरकारी अभियान हकीकत बताने के


युवाओं को नशे की लत से दूर करने के मुख्यमंत्री हरीश रावत के प्रयासों और उत्तराखंड पुलिस की मुहिम के बावजूद राजधानी देहरादून में बच्चे और युवा नशे के आगोश में समाए हुए हैं। देहरादून की गलियों में नशे में चूर बेसुध पड़े युवाओं की टोलियां आपको नशे के खिलाफ सरकारी अभियान हकीकत बताने के लिए काफी है।

नशे का अड्डा |  http://www.uttarakhandpost.com के पास जो हैरान करने वाले तस्वीर है, वो देहरादून की लक्खीबाग पुलिस चौकी से चंद कदम दूर की है। राजा रोड में गीता भवन के पास सुबह से लेकर शाम तक नशा करते छोटे-छोटे बच्चे आपको आसानी से नजर आ जाएंगे। नशे के आगोश में समाए ये बच्चे और युवा ना सिर्फ अपनी जिंदगी को खत्म कर रहे हैं बल्कि इन्होंने इलाके के लोगों का भी जीना मुहाल किया हुआ है।

स्कूली छात्राओं की मुश्किल |  राजा रोड पर स्थित श्री सनातन धर्म कन्या इंटर कॉलेज के सामने नशे के आगोश में समाए इन बच्चों-युवाओं की वजह से कॉलेज की छात्राओं का यहां से निकलना दूभर हो गया है। स्कूल प्रबंधन और स्थानीय लोगों ने कई बार इसकी शिकायत पुलिस से की लेकिन नतीजा सिफर रहा। स्थानीय निवासी वैभव अग्रवाल ने उत्तराखंड पोस्ट को बताया कि दून पुलिस ने शिकायत के बावजूद इन नशेड़ी युवाओं को यहां से हटाने के लिए कोई कदम नहीं उठाए।

सड़क को बनाया पार्किंग | राजा रोड के लोगों की एक और बड़ी दिक्कत है, यहां पर सुबह होने के साथ ही होने वाली अवैध पार्किंग। लोडिंग ऑटो और दूसरी गाड़ियां यहां पर खड़ी रहती हैं और अक्सर शाम के वक्त इनके चालक अपनी गाड़ियों में शराब के जाम टकराते हुए नजर आ जाते  हैं।

दून पुलिस को ख़बर नहीं | व्हाइटनर, आयोडेक्स आदि को अपने नशे की लत पूरा करने के लिए इस्तेमाल करने वाले ये बच्चे और युवा देहरादून पुलिस को शायद नजर नहीं आते हैं। वरना नशे के खिलाफ अभियान चलाने का दावा करने वाली दून पुलिस जरूर इनकी सुध लेती।

उम्मीद करते हैं कि देहरादून पुलिस को शायद www.uttarakhandpost.com की आंखों से शायद लक्खीबाग पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर नशे में चूर बच्चों और युवाओं की ये तस्वीरें नजर आ जाएंगी।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे