ख़बर तो ये है | इन दो विधानसभा सीटों से चुनाव लड़ेंगे हरीश रावत !

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Udhamsinghnagar

ख़बर तो ये है | इन दो विधानसभा सीटों से चुनाव लड़ेंगे हरीश रावत !

कांगेस की सूची का इंतजार लगातार बढ़ता जा रहा है लेकिन इस बीच खबर है कि मुख्यमंत्री हरीश रावत खुद दो विधानसभा सीटों से चुनाव में ताल ठोक सकते हैं। सूत्रों के हवाले से मिल रही खबर है कि रावत हरिद्वार ग्रामीण और किच्छा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। अब ख़बरें एक क्लिक


कांगेस की सूची का इंतजार लगातार बढ़ता जा रहा है लेकिन इस बीच खबर है कि मुख्यमंत्री हरीश रावत खुद दो विधानसभा सीटों से चुनाव में ताल ठोक सकते हैं। सूत्रों के हवाले से मिल रही खबर है कि रावत हरिद्वार ग्रामीण और किच्छा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं।

अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App –https://play.google.com/store/apps/details?id=app.uttarakhandpost

दरअसल कांग्रेस की स्थिति हरिद्वार औऱ ऊधम सिंह नगर जिले में कमजोर पड़ती नजर आ रही है ऐसे में इन दो जिलों की एक-एक विधानसभा से चुनाव मैदान में उतर सकते हैं ताकि इससे इन विधानसभा सीटों में भी इसका असर पड़े औऱ कांग्रेस का वोट बढ़े।

ख़बर तो ये है | इन दो विधानसभा सीटों से चुनाव लड़ेंगे हरीश रावत !

हरिद्वार ग्रामीण सीट से भाजपा के स्वामी यतीश्वरानंद विधायक हैं और भाजपा ने उन्हें ही इस बार मैदान में उतारा है। तो वहीं किच्छा सीट से भाजपा के मौजूदा विधायक राजेश शुक्ला हैं और यहां पर भा भाजपा ने शुक्ला पर ही भरोसा जताया है।

बहरहाल उम्मीद की जा रही है कि रविवार को कांग्रेस की सूची आने की उम्मीद है तो इसमें से पर्दा उठ जाएगा कि मुख्यमंत्री कहां-कहां से ताल ठोकते हैं।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे