PCS-J की प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घोषित, जून में होगी मुख्य परीक्षा

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Haridwar

PCS-J की प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घोषित, जून में होगी मुख्य परीक्षा

उत्तराखंड लोक सेवा अयोग ने उत्तराखंड न्यायिक सेवा सिविल जज जूनियर डिवीजन प्रारंभिक परीक्षा 2015 का परिणाम घोषित कर दिया है। अभ्यर्थियों की प्राप्तांक एवं कट ऑफ मार्क्स की सूची आयोग की अधिकृत वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। मंगलवार को वेबसाइट पर जारी परिणाम के अनुसार पीसीएस-जे प्रारंभिक परीक्षा 2015 में 158 अभ्यर्थियों


उत्तराखंड लोक सेवा अयोग ने उत्तराखंड न्यायिक सेवा सिविल जज जूनियर डिवीजन प्रारंभिक परीक्षा 2015 का परिणाम घोषित कर दिया है। अभ्यर्थियों की प्राप्तांक एवं कट ऑफ मार्क्स की सूची आयोग की अधिकृत वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। मंगलवार को वेबसाइट पर जारी परिणाम के अनुसार पीसीएस-जे प्रारंभिक परीक्षा 2015 में 158 अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए सफल घोषित किया गया है।  उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से 24 जनवरी 2016 पीसीएस-जे की प्रारंभिक परीक्षा आयोजित कराई गई थी। प्रारंभिक परीक्षा में 4097 अभ्यर्थियों शामिल हुए थे।

आयोग के सचिव एसएन पांडे की ओर से परीक्षा में सफल घोषित अभ्यर्थियों के रोल नंबर और प्राप्तांक एवं कट ऑफ मार्क्स की सूची वेबसाइट http://ukpsc.gov.in/ पर जारी कर दी गई है। मुख्य परीक्षा जून में होगी।

आयोग की ओर से अनारक्षित अभ्यर्थियों की कट ऑफ मार्क्स 165.75, अनारक्षित  (उत्तराखंड महिला) की 151.75, अनुसूचित जाति की 73.75, अनुसूचित जाति  (उत्तराखंड महिला) की 76.25, अनुसूचित जनजाति की 88.00, अन्या पिछड़ा वर्ग  की 151.75, अन्य पिछड़ा वर्ग (उत्तराखंड महिला) की आफ मार्क्स सूची 137.50  पर जारी की गई है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे