पहाड़ में सुधरेंगी स्वास्थ्य सेवाएं, इन 6 जिलों में तैनात होंगे सेना के रिटायर्ड डॉक्टर

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Pauri-Garhwal

पहाड़ में सुधरेंगी स्वास्थ्य सेवाएं, इन 6 जिलों में तैनात होंगे सेना के रिटायर्ड डॉक्टर

देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] पहाड़ों में खस्ताहाल स्वास्थ्य सेवाओं को पटरी पर लाने के के लिए अब सेना से रिटायर्ड डॉक्टर मोर्चा संभालेंगे। सेना से रिटायर्ड 120 डॉक्टर ने राज्य में सेवा देने की इच्छा जताई है। इनकी तैनाती के लिए अब बस सेना की अनापत्ति का इंतजार है। राज्य सरकार छह जनपदों में सेना


देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] पहाड़ों में खस्ताहाल स्वास्थ्य सेवाओं को पटरी पर लाने के के लिए अब सेना से रिटायर्ड डॉक्टर मोर्चा संभालेंगे। सेना से रिटायर्ड 120 डॉक्टर ने राज्य में सेवा देने की इच्छा जताई है। इनकी तैनाती के लिए अब बस सेना की अनापत्ति का इंतजार है।

राज्य सरकार छह जनपदों में सेना के सेवानिवृत्त चिकित्सकों को नियुक्त करने जा रही है। इन चिकित्सकों की सेवा ऋषिकेश, उत्तरकाशी, चमोली, टिहरी, पौड़ी और रुद्रप्रयाग में ली जाएगी।

स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. डीएस रावत के मुताबिक सेना से रिटायर्ड 120 डॉक्टरों ने पहाड़ में सेवा की इच्छा जताई है। विभाग ने ऐसे किसी भी उम्र के विशेषज्ञ डॉक्टर को मौका देने का फैसला किया है, जो शारीरिक रूप से फिट हैं।

सुगम में तैनात एमबीबीएस डॉक्टर को 60 हजार, एमडी-एमएस को 80 हजार व सुपर स्पेशिलिस्ट को एक लाख 20 हजार रुपये मिलेंगे। दुर्गम में तैनात एमबीबीएस डॉक्टर को 70 हजार, एमएस-एमडी को 90 हजार व सुपर स्पेशिलिस्ट को डेढ़ लाख रुपये दिए जाएंगे। इसके अलावा उन्हें आवास की सुविधा भी मुहैया कराई जाएगी।

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते है)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे