उत्तराखंड के पंत ने बनाए ये खास रिकॉर्ड, धोनी-कपिल के साथ जुड़ा नाम

  1. Home
  2. Sports

उत्तराखंड के पंत ने बनाए ये खास रिकॉर्ड, धोनी-कपिल के साथ जुड़ा नाम

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) भारत इंग्लैंड सीरीज के आखिरी मैच के आखिरी दिन उत्तराखंंड से ताल्लुक रखने वाले क्र्रि्रकेेटर ऋषभ पंत ने भी शानदार शतक लगाकर कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। यह पंत के करियर का पहला शतक था। ऋषभ ने केएल राहुल के साथ इस पारी में 204 रन की रिकॉर्ड साझेदारी की। वे इंग्लैंड में शतक


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) भारत इंग्लैंड सीरीज के आखिरी मैच के आखिरी दिन उत्तराखंंड से ताल्लुक रखने वाले क्र्रि्रकेेटर ऋषभ पंत ने भी शानदार शतक लगाकर कई रिकॉर्ड अपने नाम किए।

यह पंत के  करियर का पहला शतक था। ऋषभ ने केएल राहुल के साथ इस पारी में 204 रन की रिकॉर्ड साझेदारी की। वे इंग्लैंड में शतक लगाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बन गए। इस शतक के साथ ही ऋषभ पंत ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। इन रिकॉर्ड ने पंत को कुछ दिग्गजों के साथ खड़ा किया तो कुछ के करीब ला दिया। कई रिकॉर्ड में तो वे सबसे आगे रहे।

पंत ने अपना शतक छक्के से पूरा किया। ऋषभ ने अपने करियर का पहला रन भी छक्के के साथ ही शुरू किया था। पंत ने 146 गेंदों पर 15 चौके और 4 छक्कों के साथ 114 रन बनाए। ऋषभ पंत अब छक्के के साथ अपने टेस्ट करियर का शतक बनाने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।

सबसे पहले कपिलदेव ने 1978-79 में दिल्ली में वेस्टइंडीज के खिलाफ छक्का लगा कर अपना पहला टेस्ट शतक पूरा किया था। उसके बाद साल 2007/08 में बेंगलुरू में पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला टेस्ट शतक पूरा किया था। उसके बाद हरभजन सिंह ने साल 2010/11 में न्यूजीलैंड के खिलाफ अहमदाबाद में छक्के से अपना शतक पूरा किया था।

पंत अपने शतक से पहले जब 87 के निजी स्कोर पर आदिल राशिद की गेंद पर छक्का लगा कर अपना स्कोर 93 किया। तब वे इंग्लैंड में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय विकेटकीपर बन गए। इससे पहले यह रिकॉर्ड भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नाम था। उन्होंने 2007 में ओवल में 92 रन की पारी खेली थी। इसके बाद वे इंग्लैंड में शतक लगाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बन गए।

चौथी पारी में शतक लगाने वाले दुनिया के विकेटकीपर्स में पंत तीसरे नंबर के विकेटकीपर हैं। इनमें शीर्ष पर ऑस्ट्रेलियाके एडम गिलक्रिस्ट हैं जिन्होंने 1999 में पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 149 रन बनाए थे। दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के मोईन खान हैं जिन्होंने 1995 में श्रीलंका के खिलाफ 117 रनों की पारी खेली थी। पंत ने इस मामले में दक्षिण अफ्रीका के महान दिग्गज एबी डिविलियर्स को पीछे छोड़ा है जो कि इस सूची में छठे नंबर पर थे।

ऋषभ पंत अब टेस्ट क्रिकेट में पहला शतक लगाने वाले दूसरे नंबर के सबसे युवा भारतीय विकेटकीपर बन गए। पंत ने यह शतक 20 साल 342 दिन की उम्र में लगाया था। उनसे आगे अजय रात्रा ने साल 2002 में वेस्टइंडीज के खिलाफ  20 साल 150 दिन की उम्र में शतक लगाया था।

ऋषभ पंत जब इस टेस्ट में बल्लेबाजी करने आए थे तब टीम इंडिया के पांच विकेट गिर चुके थे। उस समय इंग्लैंड के 464 रनों का लक्ष्य का पीछा कर रही टीम इंडिया के पहले पांच विकेट 121 रनों के स्कोर पर ही गिर चुके थे। उस समय केएल राहुल 74 रन बना चुके थे और अपने लिए एक साथ का इंतजार कर रहे थे। इसके बाद दोनों ने अपने शतक पूरे किए और 204 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की।

इससे पहले इस सीरीज के नॉटिंघम टेस्ट में  ऋषभ ने अपने करियर के पहले ही टेस्ट पारी में छक्का लगा कर अपने करियर का पहला रन बनाया। ऐसा करने वाले वे दुनिया के 12वें लेकिन भारत के पहले खिलाड़ी रहे। उन्होंने अपने डेब्यू मैच की पहली पारी में पांच कैच लेने की उपलब्धि हासिल की है। पंत यह उपलब्धि हासिल करने वाले तीसरे क्रिकेटर हैं। लेकिन एशिया के पहले क्रिकेटर हैं जिन्होंने पहली ही पारी में पांच कैच लिए हैं। वहीं पहले टेस्ट मैच में पांच कैच पकड़ने वाले पंत चौथे विकेट कीपर बने।

इस पारी से पहले ऋषभ के तीन टेस्ट में केवल 48 रन बनाए थे। पंत ने इसी सीरीज के नॉटिंघम टेस्ट में मे पहला टेस्ट खेलने का मौका मिला था इस टेस्ट में पंत ने अपने टेस्ट करियर का पहला रन छक्के से बनाकर तारीफें बटोरी थीं पंत इस पारी में केवल 24 रन ही बना सके थे। पंत इस साल आईपीएल में ऑरेंज कैप की दौड़ में दूसरे नंबर पर थे। उन्होंने 18वें आईपीएल में पंत ने अपने साथी केएल राहुल को पीछे छोड़ और न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन के बाद 684 रन बनाए थे।

   ओवल टेस्ट में टी ब्रेक तक पंत ने केएल राहुल के साथ बड़ी साझेदारी करके टीम इंडिया की जीत तक की उम्मदें जगा दी थीं।

तीसरे सेशन में जब केएल राहुल का विकेट गिरा तब भी पंत से उम्मीदें थी जब उन्होंने अपने ही अंदाज में रन बनाते रहने की कोशिश की, लेकिन उनके आउट होते ही भारत की हार तय हो गई। उसके बाद टीम के तीन विकेट 11 ओवर के भीतर ही गिर गए और टीम इंडिया एक बार फिर कड़े मुकाबले में हार गई।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे