डेब्यू मैच में चमके उत्तराखंड के ऋषभ पंत, रच दिया यह कीर्तीमान

  1. Home
  2. Sports

डेब्यू मैच में चमके उत्तराखंड के ऋषभ पंत, रच दिया यह कीर्तीमान

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) नॉटिंगम में खेले जा रहे भारत और इंग्लेंड के बीच तीसरे टेस्ट मैच में उत्तराखंड के ऋषभ पंत ने अपने पहले ही टेस्ट में एक कीर्तिमान अपने नाम कर लिया। दरअसल, पंत पहले ऐसे एशियन खिलाड़ी बन गए है जिन्होंने अपने डेब्यू मैच में ही विकेट के पीछे 5 कैच


नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) नॉटिंगम में खेले जा रहे भारत और इंग्लेंड के बीच तीसरे टेस्ट मैच में उत्तराखंड के ऋषभ पंत ने अपने पहले ही टेस्ट में एक कीर्तिमान अपने नाम कर लिया। दरअसल, पंत पहले ऐसे एशियन खिलाड़ी बन गए है जिन्होंने अपने डेब्यू मैच में ही विकेट के पीछे 5 कैच लपके।

बल्लेबाजी में ऋषभ पंत भले ही 24 रन बनाकर आउट हो गए हों, लेकिन विकेट के पीछ कैच लपककर उन्होंने कीर्तिमान रच दिया। अपने टेस्ट करियर की डेब्यू इनिंग में 5 खिलाड़ियों को आउट करने के मामले में अब ऋषभ पंत दुनिया के तीसरे और एशिया के पहले विकेट कीपर बन गए हैं।

इससे पहले पंत ने छक्का लगाकर अपने टेस्ट करियर में अपने रनों का खाता खोला था। छक्के से अपना खाता खोलने के मामले में वह दुनिया के 12वें और भारत के पहले खिलाड़ी बने थे। अपनी पहली टेस्ट पारी में पंत ने 51 बॉल में 2 चौके और 1 छक्का लगाकर 24 रन जोडे़।

 

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे