उत्तराखंड के छोरे पंत का धमाल, छक्के से किया टेस्ट करियर का आगाज, देखिए वीडियो

  1. Home
  2. Sports

उत्तराखंड के छोरे पंत का धमाल, छक्के से किया टेस्ट करियर का आगाज, देखिए वीडियो

ट्रेंट ब्रिज (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) ट्रेंट ब्रिज टेस्ट के पहले दिन टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। पहले दिन भारतीय टीम ने 6 विकेट पर 307 रन बनाए। दिन के आखिरी हिस्से में अपने उत्तराखंड से ताल्लुक रखने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत का एक शॉट सभी दिग्गजों पर भारी पड़ा। ट्रेंट ब्रिज


ट्रेंट ब्रिज (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) ट्रेंट ब्रिज टेस्ट के पहले दिन टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। पहले दिन भारतीय टीम ने 6 विकेट पर 307 रन बनाए। दिन के आखिरी हिस्से में अपने उत्तराखंड से ताल्लुक रखने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत का एक शॉट सभी दिग्गजों पर भारी पड़ा।

ट्रेंट ब्रिज में टेस्ट डेब्यू करने वाले विकेटकीपर रिषभ पंत ने जिस बेहतरीन अंदाज में अपने करियर का पहला रन बनाया वो देखने लायक था।


रिषभ पंत ने विराट कोहली के आउट होने के बाद क्रीज पर कदम रखा। पहला मैच खेल रहे बल्लेबाज पर अकसर दबाव देखा जाता है लेकिन रिषभ पंत ने दूसरी ही गेंद पर छक्का लगाकर अपना खाता खोला। पंत ने ये छक्का विराट कोहली को आउट करने वाले गेंदबाज आदिश रशीद पर लगाया. पंत का ये अंदाज देखकर इंग्लैंड का ये लेग स्पिनर भी हैरान रह गया।

Rishabh Pant is the name. He got his Test cap in the morning and now becomes the first Indian batsman to open his account with a six! That look on Rashid’s face 😉 https://t.co/VC92PBFDNG

आपको बता दें रिषभ पंत भारत के पहले खिलाड़ी हैं जिसने टेस्ट क्रिकेट में छक्के से अपना खाता खोला है। वैसे पंत से पहले दुनिया के 11 खिलाड़ी ये कारनामा कर चुके हैं। सबसे पहले ये कारनामा ऑस्ट्रेलिया के एरिक फ्रीमैन ने किया था। बांग्लादेश के 4 और वेस्टइंडीज के 3 खिलाड़ी छक्का लगाकर अपने टेस्ट करियर का आगाज कर चुके हैं।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे