मिनी हेल्थ सेंटर के रूप में विकसित होगा ऋषिकेश: मुख्यमंत्री

  1. Home
  2. Dehradun

मिनी हेल्थ सेंटर के रूप में विकसित होगा ऋषिकेश: मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री हरीश रावत ने गुरूवार को ऋषिकेश में प्राइम हैल्थ केयर डाईग्नोस्टिक सेन्टर का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने दावा किया है कि अगले तीन वर्षो के भीतर ऋषिकेश मिनी हेल्थ सेन्टर के रूप में स्थापित हो जायेगा। रावत ने कहा कि ऋषिकेश, पर्वतीय प्रदेश के तल तथा मैदानों से घिरा हुआ है, यह


मुख्यमंत्री हरीश रावत ने गुरूवार को ऋषिकेश में प्राइम हैल्थ केयर डाईग्नोस्टिक सेन्टर का उद्घाटन किया।

मुख्यमंत्री हरीश रावत ने दावा किया है कि अगले तीन वर्षो के भीतर ऋषिकेश मिनी हेल्थ सेन्टर के रूप में स्थापित हो जायेगा। रावत ने कहा कि ऋषिकेश,  पर्वतीय प्रदेश के तल तथा मैदानों से घिरा हुआ है, यह एक अच्छी हेल्थ सिटी के लिए अनुकूल स्थिति है।

उन्होंने कहा कि चिकित्सा उपकरणों के लिए मात्र सरकार पर ही निर्भर नही रहा जा सकता है, इस क्षेत्र में निजी क्षेत्र को आगे आना होगा। रावत ने कहा कि राज्य सरकार स्वास्थ्य के क्षेत्र में अनेक प्रयास कर रही है। तीन नर्सिग कॉलेजों का उदघाटन शीघ्र होने जा रहा है।

रावत ने कहा कि राज्य में मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना आरम्भ की गई है। अब धन की कमी के कारण राज्य के गरीब से गरीब व्यक्ति को भी चिकित्सा सुविधाओं से वंचित नही होना पडे़गा। मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना से वंचित वर्ग भी सभी उच्च स्तर की चिकित्सा सुविधाओ  को लाभ उठा सकेगा।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे