आसान होगा सफर, जल्द सुधरेगी सड़कों की हालत

  1. Home
  2. Dehradun

आसान होगा सफर, जल्द सुधरेगी सड़कों की हालत

सोमवार को मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सचिवालय में हाईवे प्रोजेक्ट्स के संबंध में बैठक ली। मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि राज्य में राष्ट्रीय राजमार्गों का निर्माण जल्द से जल्द हो, इसके लिये आवश्यक है कि हम सब आपसी समन्वय से काम करें। राज्य सरकार इसके लिये पूरा सहयोग करेगी। मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि जहां-जहां


सोमवार को मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सचिवालय में हाईवे प्रोजेक्ट्स के संबंध में बैठक ली। मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि राज्य में राष्ट्रीय राजमार्गों का निर्माण जल्द से जल्द हो, इसके लिये आवश्यक है कि हम सब आपसी समन्वय से काम करें। राज्य सरकार इसके लिये पूरा सहयोग करेगी।

मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि जहां-जहां बिजली के खम्बों को शिफ्ट करने की आवश्यकता है, वहा क्षेत्रवासियों की सहमति से ही उन्हें शिफ्ट किया जाए। यदि शट डाउन लेने की जरूरत पड़ती है तो कम से कम समय के लिये शट डाउन लिया जाए। साथ ही आम जनता को इसके लिये पहले से अवगत करा दिया जाए।

मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि जहां-जहां भूमि संबंधित विवाद है, उन्हें संबंधित विभाग व अधिकारी आपसी समन्वय बनाकर उनका निराकरण करें। उन्होंने कहा कि राज्य की सड़कों की स्थिति जल्द से जल्द सुधरे इसके लिये राज्य सरकार हर संभव प्रयास करेगी।

इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव एस.रामास्वामी, एरा इन्फ्रा प्राईवेट लिमिटेड के चैयरमेन हेम सिंह भड़ाना, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के उप महाप्रबंधक प्रदीप सिंह गुंसाई, जिलाधिकारी देहरादून रविनाथ रमन, जिलाधिकारी हरिद्वारा हरबंश सिंह चुघ, वन विभाग व लोक निर्माण विभाग के अधिकारी आदि उपस्थित थे।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे