बेटे रोहित शेखर की मौत पर मां उज्जवला का बड़ा खुलासा, कहा- नाम जरुर बताऊंगी

  1. Home
  2. Country

बेटे रोहित शेखर की मौत पर मां उज्जवला का बड़ा खुलासा, कहा- नाम जरुर बताऊंगी

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) मंगलवार को उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी के बेटे रोहित शेखर की संदिग्ध मौत हो गयी। अब इस पर रोहित की मां उज्जवला के बयान के बाद नया मोड़ आ गया है। रोहित की मां उज्ज्वला ने पत्रकारों से कहा कि बेटे रोहित की मौत तो नेचुरल हुई है, लेकिन


बेटे रोहित शेखर की मौत पर मां उज्जवला का बड़ा खुलासा, कहा- नाम जरुर बताऊंगी

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) मंगलवार को उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी के बेटे रोहित शेखर की संदिग्ध मौत हो गयी। अब इस पर रोहित की मां उज्जवला के बयान के बाद नया मोड़ आ गया है।

रोहित की मां उज्ज्वला ने पत्रकारों से कहा कि बेटे रोहित की मौत तो नेचुरल हुई है, लेकिन बेटे को मानसिक यंत्रणा दी गई। उन्होंने कहा कि जिन्होंने बेटे को अवसाद में डाला, वे उनका नाम जरूर बताएंगी, लेकिन बाद में। उन्होंने कहा कि मन में बहुत सी बातें हैं, लेकिन ये बात करने का उचित समय नहीं है। बहुत सी बातें करनी हैं।

रोहित शेखर की क्या सामान्य मौत हुई? इस सवाल पर उन्होंने कहा कि मृत्यु में कुछ भी असामान्य नहीं है, लेकिन मौत किन अवसादों में हुई, और उसके पीछे कौन लोग हैं, ये मैं जरूर बताऊंगी. उज्ज्वला ने साफ किया कि रोहित को न्यूरो से संबंधित कोई भी समस्या नहीं थी।

बेटे रोहित शेखर की मौत पर मां उज्जवला का बड़ा खुलासा, कहा- नाम जरुर बताऊंगी

बता दें कि रोहित शेखर तिवारी का मंगलवार को निधन हो गया था। उन्हें साकेत मैक्स अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया गया कि रोहित की मां उज्जवला भी इसी अस्पताल में भर्ती थीं। उन्हें उनके बेटे के अस्वस्थ होने और नाक से खून बहने की खबर घर से मिली थी।

जानकारी के मुताबिक, शेखर के नाक से खून निकल रहा था। घर पर मौजूद नौकरों ने शेखर की मां को फोन किया जो उस वक्त अस्पताल में चेक अप करवाने गई थीं। शेखर की मां उज्ज्वला अस्पताल से डिफेंस कालोनी घर पहुंचीं और फिर एम्बुलेंस से शेखर को मैक्स अस्पताल ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने शेखर को मृत घोषित कर दिया।

वहीं रोहित की मौत पर अस्पताल की तरफ से कहा गया कि मैक्स अस्पताल को चार बजकर 41 मिनट पर रोहित शेखर तिवारी के घर से एक कॉल आई। एक एंबुलेंस तिवारी को लेकर साकेत के मैक्स अस्पताल पहुंचा, जहां उन्हें इमरजेंसी वार्ड में मृत घोषित कर दिया गया।

हमारा Youtube  चैनल Subscribe करेंhttp://www.youtub.com/c/UttarakhandPost 

हमें ट्विटर पर फॉलो करेंhttps://twitter.com/uttarakhandpost

हमारा फेसबुक पेज लाइक करें – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे