रोहित शेखर हत्याकांड | विसरा रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा, आज अपूर्वा की होगी पेशी

  1. Home
  2. Dehradun

रोहित शेखर हत्याकांड | विसरा रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा, आज अपूर्वा की होगी पेशी

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी के बेटे रोहित शेखर तिवारी व अपूर्वा शुक्ला की आज पेशी होनी है। बता दें कि दिल्ली पुलिस ने अपूर्वा शुक्ला के खिलाफ बृहस्पतिवार को चार्जशीट दाखिल की है ताकि उसे जमानत नहीं मिल सके। चार्जसीट दाखिल करने के बारे में दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा के एक


रोहित शेखर हत्याकांड | विसरा रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा, आज अपूर्वा की होगी पेशी

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी के बेटे रोहित शेखर तिवारी व अपूर्वा शुक्ला की आज पेशी होनी है। बता दें कि दिल्ली पुलिस ने अपूर्वा शुक्ला के खिलाफ बृहस्पतिवार को चार्जशीट दाखिल की है ताकि उसे जमानत नहीं मिल सके।

चार्जसीट दाखिल करने के बारे में दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अपूर्वा न्यायिक हिरासत में है और शुक्रवार को कोर्ट में पेशी है। ऐसे में अगर पुलिस चार्जशीट दाखिल नहीं करती तो उसे जमानत मिलने की संभावना थी। इस कारण दिल्ली पुलिस ने 81 दिन में ही अपूर्वा के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी।

रोहित शेखर हत्या कि विसरा रिपोर्ट में बड़ा सच सामने आया है कि जब उनके डिफेंस कॉलोनी स्थित घर में झगड़ा हुआ था तब रोहित ने शराब पी रखी थी। इसकी पुष्टि दो दिन पहले अपराध शाखा को मिली रोहित की विसरा रिपोर्ट से हुई है। अपराध शाखा के पुलिस अधिकारियों की बृहस्पतिवार शाम बैठक हुई थी। उसके बाद चार्जशीट बृहस्पतिवार को ही दाखिल करने का फैसला लिया गया। दिल्ली पुलिस को अभी अपूर्वा के नखूनों की रिपोर्ट, रोहित के ब्लड सैंपल, मौके से मिले फिंगर प्रिंट और अपूर्वा के मोबाइल फोन की रिपोर्ट मिलना बाकी है।

रोहित शेखर हत्याकांड | विसरा रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा, आज अपूर्वा की होगी पेशी

पुलिस को रोहित का ताकिया खून से सना मिला था। ऐसे में पुलिस सबूत जुटाना चहाती है कि क्या मौके पर मिला ब्लड रोहित का ही था। अपूर्वा के नाखूनों की रिपोर्ट से यह पता चल जाएगा कि उसने रोहित का गला दबाया था या नहीं। दिल्ली पुलिस ने चार्जशीट में परिस्थितिजन्य साक्ष्य को ही रखा है। पुलिस के पास साक्ष्य के तौर पर घटनास्थल की सीसीटीवी फुटेज हैं। इसमें अपूर्वा ग्राउंड फ्लोर से पहली मंजिल पर स्थित रोहित के कमरे की तरफ जाती हुई दिखाई दे रही है।

इसके अलावा रोहित की पोस्टमार्टम रिपोर्ट है। उसमें रोहित की हत्या का टाइम वही आया है जो टाइम सीसीटीवी फुटेज में है। रोहित व अपूर्वा के खिलाफ अचानक लड़ाई होना भी एक सबूत है। इसके अलावा पुलिस को रोहित व अपूर्वा के बीच पहले से चल रहे झगड़े के भी साक्ष्य मिल गए हैं। रोहित शेखर के परिवार के सभी सदस्यों ने अपूर्वा शुक्ला के खिलाफ बयान दिया है।

Youtube Videos– http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost 

Follow Twitter Handle– https://twitter.com/uttarakhandpost                              

Like Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे