रोहित शेखर को पहले ही शक था अपूर्वा उसकी हत्या कर देगी, पुलिस को मिला गवाह

  1. Home
  2. Country

रोहित शेखर को पहले ही शक था अपूर्वा उसकी हत्या कर देगी, पुलिस को मिला गवाह

नई दिल्ली(उत्तराखंड पोस्ट) रोहित शेखर हत्या मामले में पुलिस को एक नया गवाह मिला है । बताया गया कि रोहित को पहले ही शक था कि अपूर्वा उसकी हत्या कर देगी। गुरूवार को रोहित कि मां ने भी बताया कि रोहित उनके काफी करीब था जिस वजह से अपूर्वा अक्सर गुस्से में रहती थी और


रोहित शेखर को पहले ही शक था अपूर्वा उसकी हत्या कर देगी, पुलिस को मिला गवाह

नई दिल्ली(उत्तराखंड पोस्ट) रोहित शेखर हत्या मामले में पुलिस को एक नया गवाह मिला है । बताया गया कि रोहित को पहले ही शक था कि अपूर्वा उसकी हत्या कर देगी।

गुरूवार को रोहित कि मां ने भी बताया कि रोहित उनके काफी करीब था जिस वजह से अपूर्वा अक्सर गुस्से में रहती थी और रोहित का अपनी मां के करीब रहने पर भी अपूर्वा उसे ताना दिया करती थी।

पुलिस के मुताबिक गिरफ्तारी के बाद से ही अपूर्वा अजीब व्यवहार कर रही है।अपूर्वा ने आरोप लगाया है कि रोहित की मां उज्ज्वला की वजह से उनके बीच दिक्कतें शुरू हुई थीं। अपूर्वा के बयान के मुताबिक रोहित की एक भाभी से उसकी काफी नजदीकियां होने पर उसे एतराज था और उस रात भी रोहित और उसकी भाभी साथ ही शराब पी रहे थे जिसे देखकर अपूर्वा को गुस्सा आ गया था।रोहित शेखर को पहले ही शक था अपूर्वा उसकी हत्या कर देगी, पुलिस को मिला गवाहउज्जवला ने कहा कि’रोहित ने मुझसे कहा कि हमारे परिवार में काफी विवाद हुए हैं ऐसे में मेरे पत्नी से अलग होने पर और अधिक विवाद होगा ।मैं उसे जून तक का समय देता हूं, शायद वह बदल जाए।’

उज्ज्वला ने कहा कि वह वकील के घर पर अपूर्वा से मिलने वाली थीं। लेकिन जब वह तब रोहित ने उन्हें बताया कि उसने पत्नी के साथ सुलह कर ली है। उज्ज्वला ने कहा कि रोहित अपने पिता की अंतिम यात्रा शांतिपूर्ण हो इसलिए अपूर्वा से सुलह चाहता था ।

हमारा Youtube  चैनल Subscribe करें http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost

हमें ट्विटर पर फॉलो करें –https://twitter.com/uttarakhandpost

हमारा फेसबुक पेज लाइक करें – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost

 

 

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे