रुड़की नगर निगम चुनाव नतीजे- वार्ड पार्षदोंं में इन उम्मीदवारों ने मारी बाजी, देखिए लिस्ट

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Haridwar

रुड़की नगर निगम चुनाव नतीजे- वार्ड पार्षदोंं में इन उम्मीदवारों ने मारी बाजी, देखिए लिस्ट

रुड़की (उत्तराखंड पोस्ट) रुड़की नगर निगम चुनाव के नतीजों का ऐलान हो गया है। नीचे देखिए पार्षद पद के घोषित नतीजे- वार्ड 1 से बसपा की अंजू विजयी वार्ड 2 से बीजेपी की राजेश्वरी वीजयी वार्ड 3 से निर्दलीय देवकी जोशी विजयी वार्ड 4 – निर्दलीय पूनम देवी विजयी वार्ड 5 से बीजेपी की दया शर्मा


रुड़की नगर निगम चुनाव नतीजे- वार्ड पार्षदोंं में इन उम्मीदवारों ने मारी बाजी, देखिए लिस्ट

रुड़की (उत्तराखंड पोस्ट) रुड़की नगर निगम चुनाव के नतीजों का ऐलान हो गया है।

नीचे देखिए पार्षद पद के घोषित नतीजे- 

  • वार्ड 1 से बसपा की अंजू  विजयी
  • वार्ड 2 से बीजेपी की राजेश्वरी वीजयी
  • वार्ड 3 से निर्दलीय देवकी जोशी विजयी
  • वार्ड 4 – निर्दलीय पूनम देवी विजयी
  • वार्ड 5 से बीजेपी की दया शर्मा विजयी
  • वार्ड 6 से बीजेपी की राखी शर्मा विजयी
  • वार्ड 7 से निर्दलीय बेबी खन्ना वीजयी
  • वार्ड 8 से निर्दलीय वीरेंद्र गुप्ता विजयी
  • वार्ड 9 से बीजेपी के मयंक पाल विजयी
  • वार्ड 10 से निर्दलीय प्रमोद पाल विजयी
  • वार्ड 11 से बीजेपी के विवेक चौधरी विजयी
  • वार्ड 12 से निर्दलीय सचिन चौधरी विजयी
  • वार्ड 13 से निर्दलीय नवनीत शर्मा विजयी
  • वार्ड 14 से बीजेपी की हेमा देवी विजयी
  • वार्ड 15 से निर्दलीय नीतू शर्मा विजयी
  • वार्ड 16 से निर्दलीय अंकित चौधरी विजयी
  • वार्ड 17 से बीजेपी की मीनाक्षी तोमर
  • वार्ड 18 से बीजेपी की स्वाति चौधरी
  • वार्ड 19 से निर्दलीय गीता चौधरी
  • वार्ड 20 से बीजेपी की राजेश देवी
  • वार्ड 21 से निर्दलीय विनीता रावत
  • वार्ड 22 से बीजेपी की शिवानी कश्यप
  • वार्ड 23 से निर्दलीय धीरज सिंह
  • वार्ड 24 से बीजेपी की सपना विजयी
  • वार्ड 25 से बीजेपी के पंकज सतीजा
  • वार्ड 26 से बीजेपी के राकेश गर्ग
  • वार्ड 27 से निर्दलीय शक्ति राणा
  • वार्ड 28 से बीजेपी के अनूप राणा
  • वार्ड 29 से निर्दलीय धीरज पाल
  • वार्ड 30 से कांग्रेस के चारुचंद्र विजयी
  • वार्ड 31 से निर्दलीय चंद्रप्रकाश बाटा
  • वार्ड 32 से कांग्रेस सें आशीष
  • वार्ड 33 से बीजेपी के संजीव राय टोनी
  • वार्ड 34 से निर्दलीय मोहसिन विजयी
  • वार्ड 35 से निर्दलीय रेशमा परवीर विजयी
  • वार्ड 36 से निर्दलीय जावेद विजयी
  • वार्ड 37 से निर्दलीय नितिन त्यागी विजयी
  • वार्ड 38 से बीजेपी की मंजू भारती विजयी
  • वार्ड 39 से निर्दलीय मुंतजिर विजयी
  • वार्ड 40 से बीजेपी के मनोज कुमार विजयी

 

रुड़की नगर निगम चुनाव नतीजे | बीजेपी के बागी ने मारी बाजी, बने रुड़की के मेयर

आपको बता दें कि बीते शुक्रवार को रुड़की नगर निगम के चुनाव में 64.47 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने  मताधिकार का प्रयोग किया था। मेयर पद के लिए 10 और पार्षदों के 212 प्रत्याशी मैदान में हैं।

Youtube – http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost 

Twitter– https://twitter.com/uttarakhandpost                 

Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे