रूडकी के वैज्ञानिकों की टीम करेगी नैनीझील का बैथीमैट्री विशलेषण: बंसल

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Nainital

रूडकी के वैज्ञानिकों की टीम करेगी नैनीझील का बैथीमैट्री विशलेषण: बंसल

नैनीताल (उत्तराखंड पोस्ट) जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया कि स्थापना दिवस 9 नवम्बर से राष्ट्रीय जलविज्ञान संस्थान रूडकी के वैज्ञानिकों द्वारा नैनीझील का बैथीमैट्री विशलेषण प्रारम्भ किया जायेगा। बंसल ने बताया कि नैनीताल नगर में नैनीझील जहां एक ओर पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र है वही इस झील की सुंदरता व जैवविधिता के कारण यह


रूडकी के वैज्ञानिकों की टीम करेगी नैनीझील का बैथीमैट्री विशलेषण: बंसल

नैनीताल (उत्तराखंड पोस्ट) जिलाधिकारी  सविन बंसल ने बताया कि स्थापना दिवस 9 नवम्बर से राष्ट्रीय जलविज्ञान संस्थान रूडकी के वैज्ञानिकों द्वारा नैनीझील का बैथीमैट्री विशलेषण प्रारम्भ किया जायेगा।

बंसल ने बताया कि नैनीताल नगर में नैनीझील जहां एक ओर पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र है वही इस झील की सुंदरता व जैवविधिता के कारण यह विश्व प्रसिद्व पर्यटन स्थलों में शुमार है। उन्होने कहा नैनीझील एक अत्यन्त संवेदनशील जलाशय है तथा नैनीताल नगरवासियों की पेयजल आपूर्ति हेतु मुख्य स्रोत है।

नैनीझील की जैवविविधता तथा इको सिस्टम का स्थाई बने रहना नगर के पर्यटन व्यवसाय, पेयजल आपूर्ति तथा बडी संख्या मे नगरवासियों के जीवनयापन हेतु अत्यन्त आवश्यक है।

रूडकी के वैज्ञानिकों की टीम करेगी नैनीझील का बैथीमैट्री विशलेषण: बंसल

जिलाधिकारी ने कहा विगत कई वर्षो मे नैनीझील के संरक्षण हेतु विभिन्न तकनीकी संस्थाओं द्वारा अलग-अलग प्रकार से शोध एवं तकनीकी सर्वे कार्य किये गये है। श्री बंसल ने कहा नैनीझील की प्रकृति तथा पानी की सतह के नीचे पानी की आन्तरिक संरचनाओं मे हुए परिवर्तन, झील के दीर्घकालीन संरक्षण, झील की संग्रहरण क्षमता विकास तथा इको सिस्टम को बनाए रखने हेतु 9 नवम्बर सेे रूडकी के वैज्ञानिक द्वारा सघन बैथीमैट्री विशलेषण किया जायेगा। झील की प्रकृति पानी की सतह के नीचे की संरचनाओं, लैण्ड टोपोग्राफी, लेक फ्लोर एवं अन्य तकनीकी विषयों को ज्ञात करने के लिए बैथीमैट्री विशलेषण अति आवश्यक है। इसके लिए वरिष्ठ वैज्ञानिक जलविज्ञान संस्थान रूड़की डा0 वैभव गर्ग के नेतृत्व में 5 सदस्यीय तकनीकी टीम कार्य करेगी जो झील विशलेषण कार्य हेतु जीपीएस लैस इको बोट के साथ मय सहवर्ती उपकरण के साथ लायेगी जो सोनार तकनीकी पर कार्य करती है। तकनीकी टीम झील का विशलेषण शनिवार 9 नवम्बर से प्रारम्भ करेगी।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे