अच्छी ख़बर | श्रद्धालु जल्द रोप-वे से जा पाएंगे सुरकंडा देवी मंदिर

  1. Home
  2. Good News

अच्छी ख़बर | श्रद्धालु जल्द रोप-वे से जा पाएंगे सुरकंडा देवी मंदिर

प्रदेश के प्रसिद्ध सिद्धपीठ सुरकंडा देवी मंदिर रोपवे प्रोजेक्ट का रास्ता साफ हो गया है। 500 मीटर लंबा रोपवे बनने से श्रद्धालु महज पांच से सात मिनट में ही मंदिर तक पहुंच सकेंगे। अभी मसूरी रोड पर कद्दूखाल कस्बे से डेढ़ किमी पैदल चढ़ाई चढ़ कर सुरकंडा माता मंदिर पहुंचा जाता है। मंदिर तक पहुंचने


प्रदेश के प्रसिद्ध सिद्धपीठ सुरकंडा देवी मंदिर रोपवे प्रोजेक्ट का रास्ता साफ हो गया है। 500 मीटर लंबा रोपवे बनने से श्रद्धालु महज पांच से सात मिनट में ही मंदिर तक पहुंच सकेंगे। अभी मसूरी रोड पर कद्दूखाल कस्बे से डेढ़ किमी पैदल चढ़ाई चढ़ कर सुरकंडा माता मंदिर पहुंचा जाता है। मंदिर तक पहुंचने में श्रद्धालुओं को डेढ़ किलोमीटर की पैदल चढ़ाई करनी पड़ती है, जिसमें एक से डेढ़ घंटे का वक्त लगता है। रोपवे बनने से ना सिर्फ बुजुर्ग श्रद्धालुओं को फायदा मिलेगा बल्कि श्रद्धालुओं की संख्या में भी इजाफा होगा।

बुजुर्ग श्रद्धालुओं और पर्यटकों की सुविधा को देखते हुए पर्यटन विभाग ने रोपवे प्रोजेक्ट का प्रस्ताव तैयार किया था। सभी औपचारिकता पूरी होने के बाद अब पिछले महीने वन विभाग ने सुरकंडा रोपवे प्रोजेक्ट कंपनी को 0.68 हेक्टेयर जमीन 30 साल के लिए लीज पर दे दी है। इसके लिए कंपनी ने नरेंद्रनगर वन प्रभाग कार्यालय में 33 लाख 62 हजार 900 रुपये की लीज राशि और एक लाख 68 हजार रुपये का लीज रेंट जमा करा दिया है। अब वन विभाग से जमीन ट्रांसफर होने के बाद अगले माह से रोपवे का काम शुरू किया जाएगा।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे