रविवार को हल्द्वानी में होगी स्व. एनडी तिवारी की अंत्येष्टि, इन रूट पर होगा डायवर्जन

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Nainital

रविवार को हल्द्वानी में होगी स्व. एनडी तिवारी की अंत्येष्टि, इन रूट पर होगा डायवर्जन

हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट) पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी को रविवार को अंतिम विदाई दी जाएगी। कल उनके पार्थिव देह को सर्किट हाउस से चित्रशिला घाट रानीबाग ले जाया जाएगा। एनडी के अंतिम संस्कार में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और अन्य वीवीआईपी के आने की संभावना को देखते हुए छह राजपत्रित अधिकारियों समेत बड़ी संख्या में


हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट) पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी को रविवार को अंतिम विदाई दी जाएगी। कल उनके पार्थिव देह को सर्किट हाउस से चित्रशिला घाट रानीबाग ले जाया जाएगा। एनडी के अंतिम संस्कार में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और अन्य वीवीआईपी के आने की संभावना को देखते हुए छह राजपत्रित अधिकारियों समेत बड़ी संख्या में फोर्स तैनात की गई है।

वहीं शहर में वीआईपी मूवेंट को ध्यान में रखते हुए कई रूट डायवर्ट रहेंगे। हल्द्वानी से पर्वतीय क्षेत्रों की ओर जाने वाले समस्त व्यावसायिक वाहनों को एनडी की अंत्येष्टि तक गौलापार खेड़ा तिराहे पर रोका जाएगा। ये वाहन हल्द्वानी से कालाढूंगी, रूसी बाईपास, ज्योलीकोट से भवाली की ओर जा सकते हैं। पर्वतीय क्षेत्रों से हल्द्वानी की ओर आने वाले समस्त व्यावसायिक वाहनों को खुटानी बैंड, भवाली तिराहे से मोड़कर भवाली, ज्योलीकोट रूसी बाईपास से कालाढूंगी की ओर भेजा जाएगा।

पर्वतीय मार्गों से आने वाले समस्त छोटे वाहनों को भी खुटानी बैंड, भीमताल से मोड़कर भवाली तिराहे से ज्योलीकोट होते हुए रूसी बाईपास से कालाढूंगी की तरफ निकाला जाएगा। हल्द्वानी से पर्वतीय क्षेत्रों की ओर जाने वाले समस्त छोटे एवं बड़े वाहनों को कालाढूंगी से रूसी बाईपास होते हुए ज्योलीकोट की ओर भेजा जाएगा। सितारगंज, चोरगलिया की ओर से आने वाले समस्त वाहनों को (अंतिम संस्कार में आने वाले वाहनों को छोड़कर) खेड़ा चौराहे से तीनपानी हल्द्वानी की ओर डायवर्ट किया जाएगा।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे